scriptanil kapoor birthday know about his and madhuri dixit affair news why | Anil Kapoor और माधुरी दीक्षित दे बैठे थे एक दूसरे को दिल, इस बड़ी वजह से एक्ट्रेस ने बना ली थी दूरी! | Patrika News

Anil Kapoor और माधुरी दीक्षित दे बैठे थे एक दूसरे को दिल, इस बड़ी वजह से एक्ट्रेस ने बना ली थी दूरी!

locationनई दिल्लीPublished: Dec 21, 2020 09:15:07 am

Submitted by:

Neha Gupta

  • 24 दिसंबर को 64 साल के हो जाएंगे अनिल कपूर
  • माधुरी दीक्षित संग अनिल के अफेयर के थे चर्चे
  • अनिल से माधुरी ने इस बड़े का रण से बना ली थी दूरी

Anil Kapoor and Madhuri Dixit
Anil Kapoor and Madhuri Dixit

नई दिल्ली | बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) जल्द ही 64 साल के होने वाले हैं। 24 दिसंबर को उनका जन्मदिन (Anil Kapoor Birthday) होता है जिसे वो अपने परिवार और दोस्तों संग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। अनिल कपूर हिंदी सिनेमा के ऐसे एक्टर हैं जो आज भी यंग एक्टर्स को मात देते हैं। उनके लुक और स्टाइल पर लाखों फैंस फिदा हैं। एक वक्त ऐसा भी था जब उनके इसी अंदाज पर बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) भी दिल दे बैठी थीं। कहा जाता है कि माधुरी और अनिल में कई फिल्मों की शूटिंग के दौरान नजदीकियां बेहद (Anil Madhuri Affair) बढ़ गई थीं। हालांकि एक बड़े कारण से माधुरी ने उनसे हमेशा के लिए दूर रहने का फैसला किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.