21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमिर से पहले ये मशहूर स्टार करना चाहता था कुंदन शाह की ‘लाल सिंह चड्ढा’ में काम, उसी ने दिया था फिल्म बनाने का आइडिया पर…

फिल्म 'मलंग' के प्रमोशन में व्यस्त एक्टर अनिल ने बताया कि इसे कुंदन ने पिच नहीं किया था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 29, 2020

आमिर से पहले ये मशहूर स्टार करना चाहता था कुंदन शाह की  'लाल सिंह चड्ढा' में काम, उसी ने दिया था फिल्म बनाने का आइडिया पर...

आमिर से पहले ये मशहूर स्टार करना चाहता था कुंदन शाह की 'लाल सिंह चड्ढा' में काम, उसी ने दिया था फिल्म बनाने का आइडिया पर...

मशहूर अभिनेता आमिर खान ( aamir khan ) इन दिनों आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ( laal singh chaddha ) की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह टॉम हैंक्स की पॉपुलर हॅालीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का ऑफिशियल रीमेक है। हाल ही एक इंटरव्यू में अनिल कपूर ( anil kapoor ) ने बताया कि इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने का सुझाव उन्होंने ही दिया था।

मैं इस फिल्म से काफी प्रभावित हुआ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म को बनाने का ख्याल सबसे पहले कुंदन शाह को आया था। वह काफी वक्त से इस मूवी के प्लॉट पर काम भी कर रहे थे। पर फिल्म 'मलंग' के प्रमोशन में व्यस्त एक्टर अनिल ने बताया कि इसे कुंदन ने पिच नहीं किया था। मैंने उन्हें इस फिल्म को बनाने के बारे में बताया था। मैं ये फिल्म करना चाहता था। किसी ने मुझे इस फिल्म के बारे में बताया और मैं इस फिल्म से काफी प्रभावित हुआ था। इसके बाद मैंने कुंदन शाह से कहा था कि चलिए यह मूवी बनाते हैं।

अनिल को पसंद नहीं आई स्क्रिप्ट

फिल्म की स्क्रिप्ट कुंदन शाह ने लिखी और अनिल को दिखाई, लेकिन एक्टर को यह स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई। अनिल ने कहा कि उन्हें इस बात का मलाल है कि वह कभी कुंदन शाह के साथ काम नहीं कर पाए। एक्टर ने कहा, 'मैं उनके काफी करीब था। मैं हमेशा कुंदन के साथ काम करना चाहता था। हम एक दूसरे को काफी समय से जानते भी थे। कुंदन के छोटे भाई के साथ मेरे दोस्ताना संबंध थे। हम एक ही कंपाउंड में ठहरना पसंद करते थे।'

बता दें हॅालीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' 1994 में रिलीज हुई थी। यह मूवी दुनिया की सबसे सफल फिल्मों में शुमार है।