
anil kapoor
मेलबर्न। भारतीय हाई कमिशनर नवदीप सूरी और बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने 15 दिवस को
मेलबर्न में स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए भारत का झंडा फहराया। 69वें स्वतंत्रता दिवस
के मौके पर मेलबर्न में रहने वाले भारतीयों के बीच अनिल कपूर ने तिरंगा
लहराया।
आपको बता दें कि 14 अगस्त को मेलबर्न में इडियन फिल्म ऑफ मेलबर्न का
आगाज हुआ जिसमें अनिल कपूर, सोनम कपूर और इमरान खान शामिल हुए।
समारोह के
बाद झंडा लहराते हुए अनिल कपूर ने फोटो टि्वटर पर साझा की। उन्होनें लिखा, "मेलबर्न
में फेडरेशन स्क्वेयर पर भारतीय नागरीक होनें के नाते देश का झंडा फहराना मेरे लिए
सम्मान की बात हैं।"
गौरतलब है कि इडियन फिल्म ऑफ मेलबन समारोह में भारत,
पाकिस्तान, नेपाल सहित बांग्लादेश से करीब 55 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ
ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वहां खास समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। इस समारोह
में भारत की आगे की पीढि को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
Published on:
15 Aug 2015 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
