18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरज को खाने की कोशिश करता है Sonam Kapoor का बेटा वायु! Anil Kapoor ने बताया कि….

हाल में अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने अपने नाती और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के बेटे वायु कपूर आहूजा के साथ वॉक पर जाने का अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया। साथ ही उन्होंने बताया कि उनका नाती...।

2 min read
Google source verification
सूरज को खाने की कोशिश करता है Sonam Kapoor का बेटा वायु

सूरज को खाने की कोशिश करता है Sonam Kapoor का बेटा वायु

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) इसी साल सितंबर में नाना बन चुके हैं। उनके नाती का नाम वायु कपूर आहूजा (Vayu Kapoor Ahuja) है, जिसके एक्टर अपना काफी समय बिताना पसंद करते हैं। हाल में हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी (George Clooney) के साथ बातचीत के दौरान अनिल कपूर ने अपने नाती वायु के बारे में बात करते हुए काफी कुछ बताया। सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने इन दिनों अपने पैरेंटहुड को काफी एंजॉय कर रहे हैं। दोनों अक्सर ही अपने बेटे वायु को लेकर सोशल मीडिया पर प्यारे पोस्ट साझा करते रहते हैं, जिनको उनके फैंस भी खूब पसंद करते हैं। हाल में अनिल कपूर ने भी अपने नाती के बारे में बात करते हुए उसके साथ वॉक पर जाने का अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया।


अनिल कपूर ने इंटव्यू के दौरान बताया कि 'जब वे पिता बने थे तो उन्हें इसे स्वीकार करने में कुछ वक्त लगा था। वे खुद को एक पिता के तौर पर ढाल नहीं पा रहे थे, लेकिन जब वे नाना बने तो ऑस्ट्रिया में थे और धीरे-धीरे करके अपने नाती से कनेक्ट करने की कोशिश कर रहे थे'। अनिल आगे बताते हैं कि 'जब वे अपने नाती के पास थे तब अक्सर ही उसके साथ वॉक पर जाया करते थे'।

अनिल कपूर आगे बताते हैं कि 'वहां का मौसम बहुत अच्छा होता है और उनका नाती आसमान की तरफ देखकर सूरज को खाने की कोशिश करता है'। अनिल ने बताया कि 'ये प्रकृति के साथ उनकी पहली मुलाकात होती है'। अनिल बताते है कि 'इस तरह वs धीरे-धीरे अपने नाती के साथ कनेक्ट करते जा रहे हैं, जबकि उन्हें अपने बच्चों के साथ कनेक्ट करने में वक्त लगा था'।

यह भी पढ़ें: KBC 14 : 'Taarak Mehta' और 'CID' में कौन सा मुख्य किरदार दोनों में कॉमन है?


वहीं अगर अनिल कपूर की बात करें तो, एक्टर की फिटनेस को देखने के बाद कोई भी इस बाद का अंदाजा नहीं लगा सकता है कि वो 63 साल के हो चुके हैं। अनिल कपूर को देखने के बाद ज्यादातर लोग यही कहते हैं कि वो इंडस्ट्री के पहले ऐसे स्टार हैं, जो आज तक बुढ़े नहीं हुए। वो जैसे पहले दिखा करते थे आज भी उनके चेहरे पर वही ग्लो और फिटनेस देखने को मिली है।

वहीं अगर अनिल कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वो जल्द ही ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'फाइटर' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी नजर आएंगी। ये फिल्न पहले इसी साल सितंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इस फिल्म को अगले साल 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

यह भी पढ़ें: Pooja Bhatt के बाद इस एक्टर ने थामा Rahul Gandhi का हाथ


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग