13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JANBAAZ : जांबाज को हुए 34 साल, अनिल कपूर को आई फिरोज खान और डिंपल कपाड़िया की याद

जांबाज को हुए 34 साल, अनिल कपूर को आई फिरोज खान और डिंपल कपाड़िया की याद

2 min read
Google source verification
अनिल कपूर

अनिल कपूर

फिल्म जांबाज के 34 साल पूर्ण होने पर अभिनेता अनिल कपूर को फिरोज खान की याद आई। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर किए हैं। जिसमें अनिल कपूर के साथ फिरोज खान और डिंपल कपाड़िया नजर आ रही है। यह फिल्म 1986 में रिलीज हुई थी, जिसके सॉन्ग लोगों को खूब पसंद आए थे।

ट्विटर पर जांबाज के कुछ फोटो शेयर करते हुए अनिल ने लिखा है। "फिरोज खान के साथ काम करना बेहद यादगार अनुभव रहा, क्योंकि उनका नेचर बच्चों जैसा था"। फिरोज खान की अंतिम फिल्म वेलकम 2007 में आई थी। इस फिल्म में भी अनिल कपूर उनके साथ थे। फिल्म में दोनों एक्टर भाई की भूमिका में नजर आए । इस फिल्म के करीब 2 साल बाद फिरोज खान का 2009 में कैंसर के चलते निधन हो गया था।

फिल्म जांबाज के निर्माता और निर्देशक फिरोज खान थे और वे स्वयं अनिल कपूर और डिंपल कपाड़िया के साथ मुख्य भूमिका में नजर आए थे। श्रीदेवी "हर किसी को नहीं मिलता प्यार जिंदगी में" गीत में नजर आई थी। यह गीत काफी हिट हुआ था । इस फिल्म में अमरीश पुरी, शक्ति कपूर भी थे। फिरोज खान की फिल्म वेलकम में भी अनिल कपूर फिरोज खान के साथ नजर आए। इस फ़िल्म में नाना पाटेकर, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, परेश रावल आदि कलाकार भी शामिल थे।

फिरोज खान ने सफर, एक पहेली, अपराध, खोटे सिक्के, धर्मात्मा, काला सोना, कुर्बानी, कच्चे हीरे ,दयावान, दो वक्त की रोटी, यलगार जैसी कई हिट फिल्में बॉलीवुड को दी। इन फिल्मों के गाने के साथ ही उनका बेहतरीन किरदार दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया। प्रोफेशनल लाइफ के साथ फिरोज खान निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहे। उनका जन्म 1939 में हुआ था और अप्रैल 2009 में कैंसर से उनका निधन हो गया था। इस प्रकार उन्होंने 70 वर्ष की आयु पूर्ण की थी।

अनिल कपूर फिल्म अभिनेता के साथ निर्माता भी हैं। उन्होंने उमेश मेहरा की फिल्म हमारे तुम्हारे में एक सहायक अभिनेता की भूमिका मैं अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत की थी। इसके बाद हम पांच और शक्ति के साथ ही उन्हें 1983 में वो 7 दिन में अपनी पहली प्रमुख भूमिका मिली थी। इसके बाद उन्होंने कई एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं।