24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनिल कपूर ने जंवा बने रहने का किया खुलासा,आप भी जानकर हो जाएगें हैरान!

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर(Anil Kapoor) नें 63वां जनमदिन सेलिब्रेट किया उनकी आने वाली फिल्म उनकी फिल्म 'मलंग' है।

2 min read
Google source verification
anil_kapoor.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर(Anil Kapoor) ने अभी हाल ही में अपना 63वां जनमदिन सेलिब्रेट किया है । इतनी उम्र हो जाने के बाद अनिल कपूर(Anil Kapoor) आज के युवा स्टार्स को फेल करने में पीछे नही है। उनकी फिटनेस के आगे आज के युवा टिक नही पाते। ऐसे में हर कोई बस यही जानना चाहता है कि वो इस उम्र में भी इतने यंग कैसे दिखते हैं। उनकी इस जंवा उम्र के देखकर कई मौकों पर उनसे ये सवाल किया जा चुका है कि वो कैसे खुद को मेंटेन करते हैं। हमेशा अनिल इस सवाल का जवाब मुस्कुराकर टाल देते हैं। लेकिन इस बार उन्होनें अपने आप को जवं बनाये रखने के राज का खुलासा किया है। इतना ही नहीं ये राज उन्होंने अभिनेता सलमान खान के साथ भी साझा किया है।

दरअसल बीते दिन उनकी जन्मदिन पार्टी के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वो कैसे अपनी 63 वर्ष की उम्र में भी इतने जवान और फिट दिखाई देते हैं। इसके जवाब में अनिल ने कहा, 'मुझे इसका जवाब देने में खुशी हो रही है! इसके पीछे बहुत सारी मेहनत की गई है और यह आसान नहीं है। हर सुबह उठकर काम करते हैं। मेरे लिए हमेशा मेरे काम, रिश्तों, या फिटनेस में स्थिरता रही है। मुझे रातोंरात सफलता या फिटनेस नहीं मिली। मैंने अपनी पत्नी, बच्चों, मेरी टीम और मेरे आसपास के लोगों के साथ अपने रिश्तों को बांटकर रखा है। यह सब देने और लेने के बारे में है। यदि आप ऐसा कर सकते हैं, तो आपके लिए फलदायक होगा।'
बैसे बॉलीवुड अभिनेताओं की उम्र के बारे में बात करें, तो हर कोई अपनी उम्र छुपाने में यकीन रखते हैं लेकिन अनिल उनमें से नहीं हैं। अनिल हमेशा उम्र बता दिया करते हैं। अनिल बताते हैं, 'सलमान खान और मैं हमेशा मजाक करते थे कि आपकी उम्र जो भी हो उससे ज्यादा ही बोलो, इससे उम्र कम लगेगी। जब आप 45 साल के हो तो आपको कहना चाहिए कि आप 50 साल के हैं! पहले के समय में उम्र छुपाना आसान था। लोग ऐसा करते भी थे। लेकिन अभी अगर आप ऐसा करते हैं तो आप मूर्ख लगते हैं क्योंकि बहुत सारी जानकारी पहले से ही बाहर मौजूद है।'

View this post on Instagram

The “what’s for lunch” face! #sundaymood

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor) on

बात करें अनिल कपूर के फिल्मी करियर की तो उनका साल 2019 फिल्मों के नाम रहा है। साल की शुरुआत उन्होंने फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' से की थी। इसके बाद वो फिल्म टोटल धमाल में नजर आए थे। हाल ही में अनिल फिल्म पागलपंती में भी आए थे। गौरतलब है कि अनिल के लिए साल 2020 भी खाली नहीं रहने वाला। 14 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाली उनकी फिल्म 'मलंग' का फर्स्ट लुक भी उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया है।