
Anil kapoor said Take money from me but give hair dresser to my son
अनिल कपूर बेटे हर्षवर्धन के साथ नैटफ्लिक्स की फिल्म 'थार' में स्क्रीन शेयर करने जा रहे है। इसी फिल्म में अनील कपूर ने हर्षवर्धन से जुड़े कई खुलासे किए है। अनिल कपूर कहते है कि हर्ष के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा लेकिन मुझे इसके बिखरे हुए बाल बहुत अजीब लग रहे थे। मैने कहा हर्ष से की कोई हेयरस्टाइल को बुला कर लाओ और अच्छे से अपने बालो को ठिक करों। यहां तक की मैने प्रोडक्शन हाउस को भी कहा तो प्रोडक्शन हाउस ने कहा बजट नहीं हैं।
हालाकि शुरुआत में मुझे यह बात सुनकर बड़ा अजीब लगा। अब हर्ष ने भी कहा कि वह इसी लुक में बिना हेयर ड्रेसर और मेकअप मैन के शूट कर लेगा। लेकिन मुझे उसके बाल बिलकुल भी अच्छे नहीं लग रहे थे। जिसके बाद मैने प्रोडक्शन हाउस को कहा की पैसे मुझसे ले लो लेकिन कम से कम हर्ष को शूटिंग के लिए सेट पर हेयर ड्रेसर और मेकअप मैन तो दे दो लेकिन फिर हर्ष ने डिसाइड ही कर लिया कि मैं इसी लुक में बिना हेयर ड्रेसर और मेकअप के पूरी शूटिंग करूंगा।
अनिल कपूर आगे कहते हैं कि जब हम शूट कर रहे थे तो सेट पर सबके पास हेयर ड्रेसर और मेकअप मैन थे जो एक्टर्स को सीन के लिए तैयार करते थे लेकिन हर्ष ने पूरी फिल्म बिना मेकअप के ही शूट की है वह हेयर भी अपने खुद ही ठीक -ठाक करता था इसलिए फिल्म में हर्ष का एक अलग ही लुक आपको देखने को मिलेगा।
बता दे कि हर्ष पहली बार अपने पिता अनिल कपूल के साथ स्क्रीन शेयर नहीं कर रहे हैं। इससे पहले भी दोनो ने साथ में स्क्रीन शेयर किया हैं। उनकी नई फिल्म के ट्रेलर को दर्शको की और से काफी ज्यादा प्यार मिल रहा हैं।
Updated on:
19 Apr 2022 04:47 pm
Published on:
19 Apr 2022 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
