11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अपने बर्थडे पर अनिल कपूर ने लिखा ‘किसी खास’ के लिए इमोशनल नोट

Anil Kapoor : बॉलीवुड स्टार्स में सबसे फिट एक्टर की लिस्ट में शुमार अनिल कपूर का आज 66वां जन्मदिन है। 'मिस्टर इंडिया' को फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फिट अभिनेताओं में गिना जाता है। (Anil Kapoor) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। आज अपने जन्मदिन (Anil Kapoor Birthday) के मौके पर अनिल कपूर ने इंस्टा अकाउंट पर ऐसा इमोशनल नोट शेयर किया की इसको पढ़कर कोई भी रो पड़ेगा।

3 min read
Google source verification
anilkapoorhappybirthday_1.jpg

Anil Kapoor Happy Birthday

Anil Kapoor Birthday : अनिल कपूर का जन्म 24 दिसंबर 1956 को हुआ था। अनिल कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, लेकिन यहां तक पहुंचना आसान नहीं था। इस मुकाम को हासिल करने के लिए अनिल ने जिंदगी में कई परेशानियों का सामना भी किया। परेशानी की स्थिति में उनका साथ दिया उनके पिता सुरिंदर कपूर ने। आपको बता दें कि अनिल कपूर ने अपने जन्मदिन के दिन इंस्टा अकाउंट पर बेहद ही इमोशनल नोट उस शख्स के लिए लिखा है जो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अनिल कपूर के लिए वो आज भी उनके मार्ग दशर्क हैं। (Anil Kapoor Happy Birthday) अनिल कपूर ने अपने पिता सुरिंदर कपूर के लिए इतना इमोशनल नोट लिखा जिसे पढ़कर कोई भी भावुक हो जाएगा। आपको बता दें कि (Anil Kapoor) के पिता का जन्म अनिल के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले होता है यानी की 23 दिसंबर को। (Anil Kapoor Father) के पिता (Surinder Kapoor) आज भी उनके लिए सबसे ज्यादा मायने रखते है। यही प्यार, इज्जत और रिस्पेक्ट अनिल कपूर के इमोशनल नोट में भी साफ दिखाई दी।


पिता के लिए लिखा 'इमोशनल नोट'


अनिल कपूर ने आज सुबह ही अपने बर्थडे के दिन (Anil Kapoor 66th Birthday) को खास बनाया एक सुंदर और इमोशनल नोट के साथ। अनिल ने अपने पिता सुरिंदर कपूर के लिए लिखी गहरी बात। Anil Kapoor ने सोशल मीडिया पर वेटरेन एक्टर दिलीप कुमार के साथ अपने पिता की एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि उन्हें अपने पिता पर गर्व है और वो आज भी उन्हें याद करके उनका दिल खुशी और गर्व से भर आता है...... आखिर में अनिल ने लिखा हैप्पी बर्थडे पापा लव यू (happy birthday papa.... love you) और खूब सारे हार्ट इमोजी बनाए।
यह भी पढ़ें : बिकिनी में खुदपर फिदा हुईं उर्फी जावेद, ट्रोलर्स ने लगाई जमकर क्लास

इमोशनल नोट पर सेलेब्स के कमेंट्स

(Farah Khan) फराह खान ने लिखा की वह अनिल कपूर के पिता (Surinder Kapoor) से 30 साल पहले मिली थी, जो वाक्या उन्हें आज भी याद है। farah khan के अलावा ईशान खट्टर, मुक्ति मोहन के अलावा कई बॉलीवुड और बाकी हस्तियों के कमेंट्स आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : दिशा पाटनी बॉयफ्रेंड संग लिफ्ट में हुईं बेकाबू


स्ट्रग्लिंग पीरियड

जब अनिल कपूर अपना करियर बनाने के लिए पहली बार मुंबई आए थे तो उनके परिवार की माली हालत काफी खराब थी। परिवार में पैसों की तंगी के कारण शुरुआत के दिनों में एक्टर अपने पूरे परिवार के साथ राज कपूर के गैरेज में रहकर गुजारा करते थे। दरअसल, अनिल कपूर के पिता सुरिंदर कपूर, राजकपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर के कजिन हैं।
यह भी पढ़ें : ढूंढिए कहां है उर्फी जावेद की ताले वाली इस ड्रेस की चाबी


करियर में सफलता


1979 में अनिल कपूर ने फिल्म हमारे तुम्हारे' में कैमियो करके अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की। 1980 में बतौर एक्टर के रूप में अनिल कपूर ने तेलुगू फिल्म 'वामसा वृक्षम' से डेब्यू किया था। इसके बाद 1983 में आई बॉलीवुड फिल्म 'वो सात दिन' के जरिए अनिल ने फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर काम किया। इसके बाद 'झकास' (Jhakas Actor) एक्टर (Anil Kapoor) एक के बाद एक कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते चले गए।
यह भी पढ़ें : क्या अलाना पांडे को मिल गया है सैंटा का रेनडियर


यह भी पढ़ें : कभी राजकपूर के गैराज में रहने वाले अनिल कपूर की किस्मत कैसे बदली जानिए

सभी के फेवरेट स्टार अनिल कपूर के जन्मदिन पर उनके परिवार वाले, रिश्तेदार, दोस्त और बॉलीवुड सेलिब्रिटिज उन्हें अपने-अपने तरीकों से बधाइयां दे रहें हैं। अनिल कपूर के बर्थडे पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। कुछ ही समय पहले (Anli Kapoor Daughter) अनिल कपूर की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपने पिता (Anil Kapoor) अनिल कपूर के जन्मदिन पर एक बेहद ही प्यारी सी फोटो उनके लिए शेयर की है।
यह भी पढ़ें : उर्फी जावेद का फोटोशूट 'पुलिस आई थी लेकिन...'