
Anil Kapoor
नई दिल्ली। बॉलीवुड के अनिल कपूर(Anil Kapoor) आज अपने खास अभिनय के चलते हर किसी के पसंदीदा अभिनेता बन चुके है अनिल कपूर बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता है। जिनकी फिटनेस को देखकर हर कोई उऩ्हें सलाम करता है। ६३ साल की उम्र पार कर लेने के बाद भी उनकी फिटनेस आज के युवा लोगों तो मात दे रही है। और यह सब कुछ उन्होनें अपनी मेहनत से कायम किया है। अनिल कपूर(Anil Kapoor) ने 80 के दशक में अपने करियर की शुरूआत की थी। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इस कलाकार को लोग उनके चेहरे को देख अपनी फिल्मों में लेना भी पसंद नही करते थे। अनिल कपूर को उस दौरान अपने लुक की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
अनिल कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मलंग को लेकर काफी व्यस्त चल रहे है इसी फिल्म के पर्मोशन के दौरान उन्होनें अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए। अनिल कपूर ने बताया कि चेहरे पर होने वाली कमी से उन्हें अभास हो गया था कि इस लुक के वजह से वो फिल्मों में अपनी जगह नही बना पाएंगे। इसलिए उन्होंने अपनी कला पर मेहनत करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि करियर की शुरुआत में लोग मुझसे कहते थे कि तुम्हें ज्यादा काम करने की जरुरत नहीं है।
अभिनेता ने कहा कि मैंने उन लोगों की बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया और अपना पूरा ध्यान सिर्फ अपने काम पर लगाया। क्योंकि कहीं ना कहीं मुझे लगता था कि भगवान ने मुझे ना ही काफी अच्छा लुक दिया, ना ही शरीर या व्यक्तित्व। इसलिए मुझे मेहनत करके ही काम मिलेगा। मैंने अपने जिंदगी में इसी सिद्धांत को अपना लिया। अनिल कपूर ने अपने करियर की शुरुआत 1970 में फिल्म 'तू पायल और मैं गीत' से की थी, लेकिन किन्हीं वजहों से ये रिलीज नहीं हो पाई। इसके बाद उऩ्हें 1979 में फिल्म 'हमारे तुम्हारे' में काम करने का मौका। फिर तो उनके खाते में एक नही बल्कि कई सुपरहिट फिल्में आ गई।
समय ने ऐसी करवट बदली कि जोे लोग उन्हें फिल्म देने से भी कतराते थे। वही लोग उनसे अपनी फिल्म में काम करने की भीख मांगने लगे। अनिल कपूर ने “तेजाब”, “मि इंडिया”, “बेटा”, “जुदाई”, “1942: अ लव स्टोरी”, “विरासत” और “ताल” जैसी सुपरहिट फिल्में देकर हर किसी की जुबान पर अपना नाम लिख दिया। इसके बाद उन्होंने 2000 के बाद से “नायक”, “वेलकम”,“रेस”, “स्लमडॉग मिलेनियर” और “दिल धड़कने दो” जैसी विशिष्ट फिल्में भी दीं। अब वह अपनी अगली फिल्म “मलंग” में दिशा पटानी, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू के साथ नजर आने वाले हैं।“मलंग” सात फरवरी को सिनामाघरों में आएगी।
Updated on:
03 Feb 2020 03:04 pm
Published on:
03 Feb 2020 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
