
Bobby Deol: संदीप रेड्डी के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल आज कल चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म में बॉबी देओल ने बेहतरीन रोल निभा कर लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट कर लिया है। 2012 से 2017 तक, उन्होंने सिर्फ तीन फिल्में की थीं। इसके बाद 2018 में उन्होंनें ऐसा कम बैक किया कि दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा। 'कॉफी विद करण 8' में उन्होनें अपने कॅरिअर से रिलेटेड बात की है और बताया की एनिमल फिल्म उनके लिए एक सपने से काम नहीं है।
'रेस 3' (2018): बॉबी देओल ने सलमान खान के साथ मिलकर 'रेस 3' में मेंन रोल निभाया था। इस एक्शन थ्रिलर में उनका कार्य क्रिटिकों की तारीफों के पुल बांधें थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी। फिल्म ने वैसे ही पूरी दुनिया में नाम बनाया था और 'रेस' फ्रैंचाइज को आगे बढ़ाया।
'यमला पगला दीवाना: फिर से' (2018): धर्मेंद्र के बेटे, बॉबी देओल ने इस कॉमेडी फिल्म में अच्छे रोल में अपनी बेस्ट एक्टिंगदिखाई। फिल्म ने उम्दा कॉमेडी के साथ दर्शकों को हंसी के लिए मनाया और बॉबी ने अपने कॉमिक तालमेल से दिल जीता।
'हाउसफुल 4' (2019): बॉबी देओल ने इस कॉमेडी फिल्म में अपनी बेहतरीन एक्टिंग को बनाए रखते हुए एक बार फिर से दर्शकों को हंसी में डाल दिया। 'हाउसफुल 4' ने बॉबी को एक सफल कॉमेडी फिल्म के स्टार के रूप में स्थापित किया और उसकी एक्टिंग को सराहा गया।
'क्लास ऑफ 83' (2020): इस फिल्म में बॉबी देओल ने एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया, जिसने शिक्षा प्रणाली में सुधार करने का कार्य किया। 'क्लास ऑफ 83' ने दर्शकों को एक बेस्ट प्रदर्शन और गहरी कहानी के साथ प्रदान किया और इससे बॉबी देओल का अच्छा प्रदर्शन देखा गया।
'लव हॉस्टल' (2022): बॉबी देओल ने इस रोमैंटिक थ्रिलर में एक सुपारी किलर का किरदार निभाया, जिसने एक प्रेमी जोड़े की सुरक्षा के लिए काम किया। 'लव हॉस्टल' ने बॉबी की एक और उदाहरणीय प्रदर्शन की गरंटी दी और इसे बेहतरीन रिव्यूज़ मिले।
'आश्रम' (2020-23): बॉबी देओल ने 'आश्रम' सीरीज़ में एक धोखेबाज बाबा का किरदार निभाया और इससे वे ने अपनी एक्टिंग कौशल का परिचय कराया। यह सीरीज़ देशभर में बहुत प्रशंसा प्राप्त करने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता प्राप्त की।
Published on:
08 Dec 2023 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
