
मंडे को भी बॉक्स ऑफिस पर बजेगा Ranbir Kapoor का डंका
Animal Box Office Collection Day 4: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल हर रोज बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। ‘एनिमल’ को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल ने दमदार रोल निभाया है। फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं। 3 दिन लगातार फिल्म ने छप्पड़ फाड़ कमाई की है। अब चौथे दिन के क्लेकशन का आंकड़ा सामने आ गया है।
जानिए ‘एनिमल’ के चौथे दिन का कलेक्शन
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एनिमल’ ने अभी तक रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे को 12.84 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ फिल्म की चार दिनों की कुल कमाई इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 214.37 करोड़ रुपये हो गई है। लेकिन ये अनुमानित आंकड़े हैं रात तक सही बॉक्स ऑफिस नंबर्स आने के बाद इनमें कईं करोड़ एड होने की उम्मीद है।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक,‘एनिमल’ की चौथे दिन की एडवांस बुकिंग में 11 करोड़ से ज्यादा की कमाई हो चुकी है। ऐसे में एडवांस बुकिंग के आंकड़े को देखते हुए फिल्म के रात तक 35 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने का अनुमान लगाया जा रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि ‘एनिमल’ सोमवार यानी चौथे दिन और खासकार वर्किंग डे पर कितना कलेक्शन कर पाती है?
Published on:
04 Dec 2023 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
