
एनिमल ने शुक्रवार 29वें दिन की शानदार कमाई
Box Office Collection: रणबीर कपूर की एनिमल को रिलीज हुए 1 महीना हो गया है। ऐसे में फिल्म का धमाका हर दिन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के रुप में देखने को मिल रहा है। एनिमल में एक बेटे का अपने पिता के लिए जूनून फिल्म की कहानी को अलग बनाता है। फिल्म में रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी ने खूब इंटिमेट सीन्स दिए हैं जो दर्शकों को पसंद आए हैं। एनिमल फिल्म डंकी और सालार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के आगे घुटने टेकने को फिलहाल तैयार नहीं है। Sacnilk के ट्रेड के अनुसार एनिमल ने अपनी ओपनिंग पर 64 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया था। अब शुक्रवार को भी एनिमल की दहाड़ बरकरार है।
एनिमल ने 29वें दिन किया इतना कलेक्शन (Animal Box Office Collection Day 29)
Sacnilk ने जो ट्रेड के अनुसार एनिमल के आंकड़े बताए हैं उससे पता चलता है कि फिल्म हर दिन दूसरी फिल्मों का डटकर सामना कर रही है और शानदार कमाई कर रही है। फिल्न मे रिलीज के 29वें दिन शुक्रवार को 90 लाख का कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 541.76 करोड़ हो गई है।
'एनिमल' से मेकर्स और दर्शकों को काफी उम्मीदें है जो फिल्म पूरी कर रही है। अब शनिवार तक एनिमल 550 करोड़ के क्लब में एंट्री मार लेगी।
Published on:
30 Dec 2023 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
