1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Animal Thursday Box Office Prediction: ‘एनिमल’ ने बुधवार को मचाया गदर, 7वें दिन कलेक्शन बना तूफान

Animal Box Office Collection Day 7 Prediction: रणबीर कपूर की 'एनिमल' का गुरुवार को भयंकर कलेक्शन करेगी। Sacnilk अर्ली ट्रेड रिपोर्ट ने जारी किए आंकड़ें।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dec 07, 2023

animal_box_office_collection_day_7.jpg

Box Office Collection: 'एनिमल' फिल्म को रिलीज हुए अभी महज 6 दिन हुए हैं। ऐसे में फिल्म हर दिन इतिहास रचती जा रही है। रिलीज के दिन से ही फिल्म का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले दिन ही फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा को कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया था। फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 527.6 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। अब Sacnilk के अर्ली ट्रेड के आंकड़ों से जाहिर हो रहा है कि एनिमल रिलीज के सातवें दिन भी भयंकर कमाई करेगी।

'एनिमल' ने 6वें दिन काटा बवाल
Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक एनिमल फिल्म के आंकड़ें सामने आ गए हैं। एनिमल दिन पर दिन एक रिकॉर्ड बनाती जा रही है। अर्ली ट्रेड आंकड़ों के अनुसार एनिमल ने गुरुवार को खबर लिखने के समय तक सिर्फ 8.83 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई है। समय के साथ साथ ये आंकड़ें 6वें दिन यानी बुधवार के 30.39 करोड़ के आंकड़ें से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है।
फिल्म का कुल कलेक्शन 284.79 करोड़ हो जाएगा और वर्ल्डवाइड कमाई 460.81 करोड़ हो जाएगी।
रणबीर कपूर की 'एनिमल' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक अनोखा इतिहास रचा है। शाहरुख खान की पठान और जवान के भी बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एनिमल ओटीटी नेटफ्लिक्स पर जल्द ही रिलीज होगी।