16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Animal Box Office Collection: ‘एनिमल’ ने 20वें दिन ही तोड़ दिया ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड, रच दिया नया इतिहास

Animal Box Office Collection Day 20: ‘एनिमल’ ने सिनेमाघरों में तहलका मचा रखा है। जमकर कलेक्शन भी किया है। जानें 'एनिमल' के बुधवार के आंकड़ें...

less than 1 minute read
Google source verification
sunny_deol_roaring_shout_out_to_bobby_deol_on_animal_release_day.jpg

रिलीज के 20वें दिन सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ का लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है.

Animal Box Office Collection: रणबीर कपूर-स्टारर एनिमल लगभग तीन सप्ताह से सिनेमाघरों में चल रही है, और साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनकर उभरी है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, रिलीज के 20वें दिन फिल्म ने 5 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसका शुद्ध घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 528.69 करोड़ रुपये हो गया।

‘एनिमल’ ने रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार को 5 करोड़ का कलेक्शन करते ही गदर 2 को भी पीछे छोड़ दिया है। जिसने अगस्त में रिलीज होने के बाद भारत में 525.45 करोड़ रुपये की कमाई की।

यह भी पढ़ें: Tiger 3 Box Office Collection: ‘टाइगर 3’ की बुधवार को निकल गई जान, जानें 39वें दिन की कमाई

एनिमल रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है। इससे पहले उनकी सबसे बड़ी हिट राजकुमार हिरानी की 2018 की फिल्म संजू थी, जिसने भारत में 342.53 करोड़ रुपये और दुनिया भर में लगभग 590 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

एनिमल को विक्की कौशल-स्टारर सैम बहादुर के साथ रिलीज़ किया गया था, और रणबीर कपूर की फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट मिला था, लेकिन इसने विक्की की 'यू' रेटेड फिल्म को पूरी तरह से पीछे छोड़ दिया। एनिमल अब देश में सबसे ज्यादा 'ए' रेटिंग वाली फिल्म है।

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय की जिंदगी में ननद श्वेता बच्चन बनीं 'विलेन'! नफरत इतनी हुई कि Aishwarya Rai ने हटा दी फोटो?

एनिमल के बाद रणबीर ने अभी तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है, लेकिन वांगा पहले ही अपने अगले तीन प्रोजेक्ट्स की घोषणा कर चुके हैं। अब वह प्रभास-स्टारर स्पिरिट पर काम करेंगे, उसके बाद अल्लू अर्जुन के साथ एक फिल्म करेंगे, और फिर एनिमल सीक्वल पर काम करेंगे, जिसका नाम एनिमल पार्क होगा।