20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Animal में जो सीन नहीं दिखा, अब OTT पर होगा रिलीज, जानिए कैसे और कहां देखें

Animal OTT Release: रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ सिनेमाघरों में राज कर रही है लेकिन अब ओटीटी पर अनकट सीन रिलीज होगी।

2 min read
Google source verification
animal_intimate_and_naked_scenes_now_will_be_released_on_netflix.jpg

ओटीटी वर्जन में दिखेगा सीन

Animal OTT Release: संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित फिल्म 'एनिमल' ने देश और दुनिया के सिनेमाघरों में धूमधाम से प्रदर्शन किया है। इस चर्चित फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के साथ अन्य सभी कलाकारों की शानदार एक्टिंग के लिए खूब प्रशंसा हो रही है। फिल्म के एक्शन सीन्स, भावनात्मक पल, और रोमांटिक सीन्स हैं, जिनकी सराहना हो रही है। फिल्म ने ऑडियंस के बीच बहुत उत्साह उत्पन्न किया है।

हालांकि फिल्म की कुछ कट्स के साथ थिएट्रिकल रिलीज हुई थी। इसमें रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी के कुछ सीन्स शामिल थे। लेकिन फिल्म को ओटीटी पर अनकट रिलीज किया जाएगा। रिलीज से दो दिन पहले फिल्म ‘एनिमल’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने 6 कट्स लगवाए थे। साथ ही फिल्म एनिमल को ''ए'' सर्टिफिकेट दिया गया था।

सेंसर बोर्ड ने चलाई थी कैंची
फिल्म एनिमल में रणबीर-रश्मिका के कुछ किसिंग सीन और डायलॉग हैं, उनको बदलने को कहा था। इसके अलावा, CBFC ने 1 घंटे और 31 मिनट पर एक शब्द को "ब्लैक" में संशोधित करने और "वस्त्र" शब्द को "पोशाक" से बदलने का आदेश दिया था। रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी की हद से ज्यादा वाला इंटीमेट सीन भी हटाने का आदेश दिया था। लेकिन अब वो सारे सीन्स ओटीटी पर रिलीज किए जाएंगे। इस बात का खुलासा बॉबी देओल ने भी किया है।

ओटीटी वर्जन में होगा रणबीर-बॉबी का किस सीन
द क्विंट को दिए एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने खुलासा किया, ''ये दो भाई हैं, वे एक-दूसरे को मारना चाहते हैं, लेकिन उनमें एक-दूसरे के लिए प्यार है। ये क्लाइमेक्स सीक्वेंस है। बैकग्राउंड में गाना बज रहा है, जो प्यार के बारे में है। रणबीर कपूर के साथ एक किसिंग सीन है, लेकिन थिएटर रिलीज में इसे काट दिया गया और यह नेटफ्लिक्स रिलीज का हिस्सा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor की 'रामायण' की शूटिंग इस महीने से होगी शुरू, 'एनिमल' से अब भगवान 'राम' बनेंगे एक्टर

‘एनिमल’ के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अनकट वर्जन में रिलीज होने की खबर ने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। वहीं खबरें हैं कि ‘एनिमल’ अगले महीने जनवरी में 14 या 15 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। एनिमल’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कि बात करें तो इस फिल्म पर नोटों की बरसात हो रही है। फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं। 'एनिमल' ने 13 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 460 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है और यह फिल्म दुनियाभर में 757 करोड़ को पार कर चुकी है।