27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tripti Dimri को सच में हो गया है रणबीर कपूर से प्यार? 18 सेकंड के वीडियो की सच्चाई आई सामने

Tripti Dimri Video: तृप्ति डिमरी का रणबीर कपूर के साथ एक वीडियो सामने आया है। इसकी एक्ट्रेस ने पूरी सच्चाई बताई है। जिस वीडियो को उनके पापा ने भी नोटिस किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
tripti_dimri_and_ranbir_kapoor_video_viral_1.jpg

तृप्ति डिमरी और रणबीर कपूर का वीडियो हुआ वायरल

Tripti Dimri And Ranbir Kapoor: 'एनिमल' में बोल्ड सीन्स देने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी और रणबीर कपूर का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो से अफवाह उड़ रही है कि तृप्ति डिमरी को सच में आलिया भट्ट के पति रणबीर कपूर से प्यार हो गया है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि वीडियो में वह रणबीर कपूर को घूर रही हैं। इसके बाद एक्ट्रेस ने इसपर अपना रिएक्शन भी दे दिया है। आईये भी देखिए वीडियो...

रणबीर को घूरते वीडियो हुआ वायरल (Tripti Dimri Video Viral With Ranbir Kapoor)
तृप्ति का जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसी को लेकर एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ कनन से बात करते हुए कहा, 'हम लोग फिल्म की स्क्रीनिंग पर थे। वहां पूरी कास्ट मौजदू थी। हम सब बात कर रहे थे और रणबीर मेरे सामने खड़े थे। वह किसी दूसरे से बात कर रहे थे। अब अगर कोई आपके सामने बात करता है तो जाहिर सी बात है आप उसे देखेंगे।'

पिता ने वीडियो देख क्या कहा (Tripti Dimri Father On Viral Video)
एक्ट्रेस ने आगे बताया इस वीडियो को देखकर उनके पिता का कॉल आया था। उन्होंने कहा, 'अगर आप देखेंगे तो मैं अपने हाथ रब कर रही थी। मेरे पापा ने कॉल किया पूरा वीडियो देखकर और कहा कि क्या तुम नर्वस थी? मैंने कहा हां, आपको कैसे पता। उन्होंने कहा कि तुम हाथ रब कर रही थी और मुझे पता है जब तुम ऐसा करती हो तो मतलब नर्वस हो। तो हां मैं उस वक्त बहुत नर्वस थी खासकर जब आपके सामने रणबीर जैसे एक्टर हों।'