
Sushant Singh Rajput ankita lokhande
टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने हाल ही में कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। अंकिता पिछले कुछ दिनों से लगातार अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। लेकिन उन्होंने अभी तक अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की थी। अंकिता के को-स्टार और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) से उनका लंबे समय तक उनका रिलेशन रहा। वहीं सुशांत से ब्रेकअप के बाद एक बार फिर अंकिता का नाम बिलासपुर बेस्ड बिजनेसमैन विकी जैन के साथ जुड़ा।
हालांकि अंकिता ने कभी खुलकर इस बात को एक्सेप्ट नहीं किया। लेकिन हां कई बार उनका जवाब इस ओर इशारा करता दिखा की वो रिलेशनशिप में है। तो कभी यह कहता दिखा भी वो किसी को डेट नहीं कर रही है। बता दें कि 'मणिकर्णिका' रिलीज से पहले ही मीडिया में ये खबर सामने आई थी कि अंकिता लोखंडे जल्द ही विकी जैन संग शादी करने वाली हैं। लेकिन फिर बाद में ये खबर भी झूठी निकली।
वहीं अब हाल में अंकिता ने विकी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने इस बारे में कहा कि, 'मैंने यह कभी नहीं कहा। मुझे नहीं पता कि यह किसने कहा।' गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अंकिता ने अपनी शादी को लेकर जवाब में कहा था कि 'मैं रिलेशनशिप में हूं, लेकिन इस वक्त शादी का कोई इरादा नहीं है।'
Published on:
28 Feb 2019 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
