
ankita lokhande
टीवी इंडस्ट्री के फेमस शो 'पवित्र रिश्ता' की पॅापुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अब बॅालीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से अंकिता लोखंडे फिल्म लाइन में एन्ट्री करेंगी। 'मणिकर्णिका' में अंकिता झलकारी बाई का रोल अदा कर रही हैं। लेकिन हाल में उनसे जुड़ी एक और खास बात का पता चला है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अंकिता को 'मणिकर्णिका' से पहले निर्देशक संजय लीला भंसाली फिल्म 'पद्मावत' में एक रोल ऑफर हुआ था।
एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता ने बताया कि,' संजय सर के साथ काम करने को मना करना मेरी बेवकूफी है। मैं हमेशा उनके साथ काम करना चाहती हूं।' इस फिल्म को इनकर करने के पीछे उनसे वजह पूछे जाने पर अंकिता ने बताया,' मैं उस वक्त काम के लिए मेंटली तैयार नहीं थी। मैं काम से ब्रेक लेना चाहती थी। उम्मीद करूंगी कि सर मुझे माफ करेंगे और जल्द किसी रोल के लिए दोबारा बुलाएंगे।'
Queen👑😘#lokhandeankita #manikarnika 👑👑
A post shared by 🌸sholihah_ASL🌸 (@ankitalokhandeperfect) on
इसके अलावा हाल में अंकिता लोखंडे की झलकारी बाई के किरदार में एक तस्वीर भी जारी हुई है। इस बारे में बताते हुए अंकिता लोखंडे ने कहा,“ मेरी फिल्म 3 अगस्त को रिलीज हो रही है। आप लोगों को 3 अगस्त को देखने मिलेगा, जो काम मैंने इस फिल्म में किया है। मुझे बस यही आशा है कि आप लोगों ने अभी तक मेरे काम को सराहा है। तो इस बार भी आपको मेरा काम पसंद आएगा। मैं बस प्रार्थना कर रही हूं कि आप लोगों को मेरा काम अच्छा लगे। मुझे आशा है कि यह डेट अंतिम हो क्योंकि मैं भी मेरी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं”।
'मणिकर्णिका' फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी रानी लक्ष्मी बाई की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में कंगना रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा रही हैं। कुछ दिन पहले कंगना ने एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया, 'आप जब रानी लक्ष्मीबाई की बात करते हैं तो सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि वो एक अद्भुत महिला थीं। ऐसे में उनके किरदार के लिए सिर्फ कपड़े पहनकर, मेकअप करके, गहने पहनकर, हेयरस्टाइल लेकर उनकी तरह ढलने की बात करना बेवकूफी है। उनके किरदार में ढलने के लिए थोड़ी चोट लगे और खून बहाना पड़े तो भी कम है।' फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' 3 अगस्त को रिलीज होगी। पहले फिल्म की रिलीजिंग डेट 27 अप्रेल थी लेकिन कुछ वजहों के चलते फिल्म की रिलीजिंग डेट को बड़ा दिया गया।
Updated on:
19 Mar 2018 01:20 pm
Published on:
19 Mar 2018 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
