
rewa
फ़िल्म "पद्मावत" में अपने शानदार अभिनय के लिए दीपिका पादुकोण ने विश्वभर से आपार प्रेम और प्रशंसा हासिल की है। आज इस फ़िल्म ने सिनेमाघरों में न केवल 50 दिन का सफर पूरा किया है बल्कि बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर सफ़लता के झंडे गाड़ दिए है। अपने प्रशंसकों से मिले प्यार के लिए दीपिका ने शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा,"PADMAAVAT along with an image from the film citing the 50 days at theatres along with the box office collection.
अभिनेत्री के पावर पैक अभिनय और परफेक्ट हावभाव ने फ़िल्म का मज़ा दोगुना कर दिया था। केवल अपनी आंखों से ही पूरी कायनात लूट लेने वाली दीपिका पादुकोण को फ़िल्म के क्लाइमेक्स सीन के लिए खूब सरहाया गया जहाँ दीपिका ने बिना एक शब्द बोले दर्शकों का दिल जीत लिया। दीपिका पादुकोण ने अपने "घूमर" के साथ पूरे देश को अपनी धुन पर झूमने के लिए मजबूर कर दिया था, और इसके साथ ही दीपिका के पॉवरफुल डायलॉग ने जनता के दिल मे एक गहरी छाप छोड़ दी है।
"पद्मावत" में दीपिका के अविस्मरणीय अभिनय को उनका अब तक का बेस्ट प्रदर्शन माना जा रहा है और इसमे कोई दो राय नहीं कि फ़िल्म में दीपिका का अभिनय इस साल हर अवॉर्ड के काबिल है। 'पद्मावत' बॉलीवुड की बेहतरीन पीरियड ड्रामा फ़िल्मों में से एक है, दीपिका 'पद्मावत' के साथ 100 करोड़ क्लब की रानी साबित हुई है। अब, 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली दीपिका पादुकोण पहली अभिनेत्री है।
Updated on:
17 Mar 2018 03:15 pm
Published on:
17 Mar 2018 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
