20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंकिता लोखंडे ने 2 बार किया था कास्टिंग काउच का सामना, बोलीं- ‘साथ सोने और…’

‘बिग बॉस 17’ फेम अंकिता लोखंडे फिल्म इंडस्ट्री में दो बार कास्टिंग काउच का शिकार हुई हैं

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Feb 07, 2024

ankita_lokhande_reveals_casting_couch_experience.jpg

फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के किस्से अक्सर सुअनाने को मिलते हैं। इसी बीच ‘पवित्र रिश्ता’ से पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे खुलासा किया है। एक्ट्रेस को साउथ फिल्म के दौरान दो बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा।
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अंकिता ने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के अनुभव के बारे में बताया है। एक्ट्रेस के साथ जब ये घटना घाटी थी तब वो 19-20 साल की थीं। अंकिता ने कहा कि कास्टिंग काउच से उनका पहला सामना तब हुआ जब वह अपना करियर शुरू कर रही थीं और उन्हें एक साउथ फिल्म के ऑडिशन के लिए बुलाया गया था। फिर उससे डील करने को कहा गया। एक्ट्रेस ने कहा था, 'मैं बहुत स्मार्ट थी और वहां उस कमरे में अकेली थी। उस समय मेरी उम्र 19 या 20 साल की रही होगी और मैंने उनसे पूछा- आपका प्रड्यूसर कैसा समझौता चाहता है? क्या मुझे पार्टियों में या डिनर के लिए जाना होगा?’ अंकिता ने कहा कि वह ऐसी स्थिति से बचना चाहती थीं, जहां उन्हें सीधे तौर पर प्रड्यूसर के साथ सोने की बात कही जाए। उन्होंने कहा कि, 'और जिस ही उसने ये कहा, मैंने उसकी बैंड बजा दी थी।

दूसरी घटना के बारे में बात करते हुए अंकिता लोखंडे ने कहा, ‘जब मैं फिल्मों में लौटी तो मुझे यह दोबारा महसूस हुआ। मैंने बस उस लड़के से हाथ मिलाया। मैं उनका नाम नहीं लेना चहती, वह एक महान अभिनेता थे। उस पल मुझे बुरी अनुभूति हुई और मैंने तुरंत अपना हाथ हटा ली और चली गई।’