14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अन्नू कपूर ने जताया सेलेब्स के वेकेशन पर गुस्सा, बोलें- ‘आप भूखे के सामने 56 भोग थाली खा रहे हो यार!’

बॉलीवुड अभिनेता अन्नू कपूर ने सेलेब्स के वेकेशन तस्वीरों पर गुस्सा जाहिर किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि एक ओर जहां पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर सेलेब्स का यह व्यवहार उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

May 23, 2021

Annu Kapoor Slams Celebrities Sharing Vacation Pics

Annu Kapoor Slams Celebrities Sharing Vacation Pics

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अन्नू कपूर अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी शुद्ध हिंदी के लिए भी खूब जानें जाते हैं। वह जब भी कोई टीवी शो होस्ट करते हैं तो अपने अनोखे अंदाज से और बोली से लोगों के दिलों और दिमाग पर छाप छोड़ देते हैं। वहीं अक्सर वह सामजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखते हुए नज़र आते हैं। जैसा कि इस बार भी देखने को मिल रहा है। हम सब जानते हैं कि देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स ऐसे हैं जो इस वक्त छुट्टियां का लुफ्त उठाते हुए भी नज़र आ रहे हैं। सेलेब्स का रवैया अन्नू कपूर को बिल्कलु पसंद नहीं आ रहा है। यही वजह है कि उनका गुस्सा इन सेलेब्स पर फूट पड़ा है।

सेलेब्स को अन्नू कपूर ने लगाई फटकार

दरअसल, हाल ही में अन्नू कपूर ने एक वेबसाइट को इंटरव्यू देते हुए सेलेब्स के वेकेशन मूड पर तंज कसा। अभिनेता ने कहा कि टकोई भी व्यक्ति छुट्टी पर जाए और मस्ती करें उन्हें कोई समस्या नहीं है, लेकिन इसे सोशल मीडिया पर दिखाने की क्या जरुरत है? वो भी तब जब पूरा देश महामारी से परेशान है। अन्नू कपूर उदाहरण देते हुए कहते हैं कि यह तो वही बता हो गई है कि आप किसी भूखे व्यक्ति के सामने 56 भो की थाली लाकर खा रहे हो।

अन्नू कपूर ने सेलेब्स पर निशाना साधते हुए कहा कि 'वह जानते हैं कि वह इन सब चीज़ों को अफोर्ड कर सकते हैं। पैसे वाले हैं, खूबसूरत शरीर भी है और इसी के अलावा और क्या नुमाइश करना है? अन्नू कपूर आगे कहते हैं कि देश की ऐसी परिस्थति में यह सब ठीक नहीं लगता है। जितने भी सेलेब्स हैं उन्हें संवेदनशील होना चाहिए और लोगों के लिए सहानुभूति दिखानी चाहिए।'

अन्नू कपूर ने किया ट्वीट

वैसे आपको बतातें चलें कि अन्नू कपूर सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अमीर, सेलेब्स और मीडिया से अपील करते हैं कि वह विदेशों में छुट्टियों मनाते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट ना करें क्योंकि इस वक्त दुनिया के अधिकतर हिस्से इस खतरनाक बीमारी से पीड़ित है। किसी को जला के मजलूमों की बद्दुआ क्यों लेना'