बॉलीवुड

इस बॉडी पार्ट को लेकर 65 हजार बार सोचने के बाद Anshula Kapoor ने शेयर की वीडियो, बताई बड़ी वजह

एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) ने हाल में एक वीडियो शेयर की है, लेकिन इस वीडियो को शेयर करने से पहले उनको 65 हजार बार सोचना पड़ा था. जानें ऐसा क्यों?

2 min read
Jun 26, 2022
इस बॉडी पार्ट को लेकर 65 हजार बार सोचने के बाद Anshula Kapoor ने शेयर की वीडियो

फिल्ममेकर बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं. इन दिनों अंशुला कपूर अपने अंदर आए चेंज को लेकर काफी सुर्खियों बटोर रही हैं. उन्होंने काफी मेहनत से और जिम में पसीना बहा कर अपने काफी बढ़ा हुआ वेट कम कर लिया है, जिसको देखने के बाद उनके फैंस भी उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. वहीं हाल में अंशुला ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में अंशुला जिम में नजर आ रही है, लेकिन इस वीडियो की खास बात ये है कि इसको साझा करने से पहले अंशुला को करीबन 65 हजार बार सोचना पड़ा था. जी हां, आप भी हैरान रह गए ना सुनने के बाद. दरअसल, अंशुला के इस वीडियो को शेयर करने से पहले एक बॉडी पार्ट को लेकर काफी कंफ्यूज थी कि इस वीडियो को शेयर करें या नहीं. इस वीडियो को साझा करते हुए अंशुला अपने हाथ के झूलती हुई त्वचा के बारे में बात कर रही हैं. वो बता रही है कि पहले इसकी वजह से कितनी नर्वसनेस होती थी, लेकिन अब इसको दिखाने का कोई बहाना नहीं छोड़तीं.


अंशुला ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'इस वीडियो को पोस्ट से पहले मैंने 65799 बार सोचा, क्योंकि मेरी आर्म्स मेरी सबसे बड़ी इनसिक्योरिटीज में से एक हैं. स्लीवलेस कुछ भी पहनना, यहां तक कि घर पर भी मुझे अभी भी परेशान करता है. मुझे अभी भी इसको लेकर थोड़ा सा अनकम्फर्टेबल महसूस होता है. मेरी लटकती हुई आर्म्स और स्ट्रेच मार्क्स नेचुरल चीजें हैं. ये मुझे बनाते हैं! शायद ये समय है कि मैं जो कुछ भी पहनना चाहती हूं उसे पहन सकती हूं और बस इसके साथ जाऊं? मेरे पास एक पल है. मैं पर्फेक्ट टोन्ड आर्म्स का बिलकुल भी इंतजार नहीं कर रही हूं'.


वहीं उनकी इस पोस्ट पर उनकी बहनों समते कई और लोगों ने कमेंट्स किया है. उनके इस पोस्ट पर जाह्नवी कपूर, संजय कपूर ने उनकी काफी तारीफ की है और उनका सपोर्ट किया है. वहीं उनके जीजा जी यानी आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने भी इस पोस्ट साझा करने के लिए उनको थैंक्यू कहा. साथ ही उनके फैंस भी कमेंट्स कर उनकी काफी तारीफें कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा कि 'स्लीवलेस पहनना हम जैसो में से कइयों के लिए बड़ी बात है. मेरे लिए भी. मुझे पता है और मैं आपके चेहरे पर आई इस खुशी को महसूस कर सकती हूं. इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के लिए बधाई'.

Published on:
26 Jun 2022 04:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर