'ये तो वड़ा पाव हो गया', Pushpa 2 के लिए Allu Arjun ने बढ़ाया वजन! ट्रोलर्स उड़ा रहे मजाक
Oh GOD! Copywood will never Sudhro! Poster Bhi Chori Ka. Poster Bhi original Nahi Bana Sakte! pic.twitter.com/7OWt7Ct9Qf
— KRK (@kamaalrkhan) June 25, 2022
इतना ही नहीं केआरके ने फिल्म के मेकर्स पर कई सवाल उठाते हैं. उन्होंने लिखा कि 'जब डायरेक्टर, प्रोड्यूसर के पास लॉजिक वाला पोस्टर बनाने का दिमाग नहीं है, तो भला वो एक अच्छी मूवी कैसे बना सकते हैं. ये सब 90 के दशक में चलता था, लेकिन अब ये काम नहीं करेगा'. वहीं केआरके के इस ट्वीट पर लोग भर-भर के कमेंट्स कर रहे हैं. कोई बोल रहा है कि 'पहले से पता था कहीं न कहीं से कॉपी ही होगा', तो कोई कह रहा है कि 'बॉलीवुड ने तो बस पोस्टर कॉपी किया है, लेकिन साउथ वालों ने तो फिल्म को टाइटल ही कॉपी कर लिया'.
30 yrs and not counting cos ur love & smiles have been infinite. Here’s to continuing with #Pathaan.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2022
Celebrate #Pathaan with #YRF50 on 25th January, 2023. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. @deepikapadukone | @TheJohnAbraham | #SiddharthAnand | @yrf pic.twitter.com/tmLIfQfwUh
फिलहाल इस पोस्टर की क्या सच्चाई है इसपर कुछ कह पाना जल्दबाजी होगी. वहीं अगर फिल्म हॉलीवुड फिल्म Beast की बात करें तो, ये फिल्म इसी साल 19 अगस्त 2022 को रिलीज होगी. ये एक अमेरिकन फिल्म है. इस फिल्म में इदरीस एल्बास, शार्ल्टो कोपले, इयाना हैली जैसे अमेरिकी कलाकार नजर आएंगे. वहीं अगर शाहरुख की फिल्म 'पठान' की बात करें तो, ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को हिंदी भाषा के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा.