क्या हिंदू कैलेंडर को फॉलो करता है ISRO? रॉकेट लॉन्च की बात को लेकर R Madhavan को सुननी पड़ रही खरी-खोटी
SRK Said TIGER Is An Inspiration & He Want To Work With Him!!
— 𝐓𝐢𝐠𝐞𝐫'𝐬 𝐀𝐝𝐝𝐢𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 💫 (@Khushi_TS) June 26, 2022
We Also Want That To Happen.
This Words Came From A Legend,
This Is What TIGER Earned. Yes @iTIGERSHROFF You're Big Inspiration.
It's A Proud Moment! #TigerShroff
We LoveU #ShahRukhKhan𓀠 pic.twitter.com/EkkfhOC36S
शाहरुख आगे कहते हैं कि 'थैंक्यू ऑनलाइन आकर यहां कमेंट करने के लिए'. साथ ही शाहरुख ने टाइगर श्रॉफ की खूब तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि 'मैंने फिल्म वॉर में आपको एक्शन करते देखा है, जो मुझे काफी पसंद आया और वही से मैं एक्शन करने और ऐसी फिल्मों के लिए प्रेरित हुआ हूं. मैं भी एक्शन करने जा रहा हूं, जो आपके जितना बेहतर नहीं है. न ही मेरी मसल्स आपकी जितनी शार्प है, लेकिन मैं ट्राई कर रहा हूं. आप मेरी प्रेरणा है और इंशाल्लाह मुझे आपके साथ फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा'.
#Jawan - it's a different kind of film.. Atlee makes a outstandingly mass oriented films.. me and atlee have a good chemistry..💥
— Laxmi Kanth (@iammoviebuff007) June 25, 2022
- #ShahRukhKhan𓀠 about #Atlee @iamsrk @Atlee_dir pic.twitter.com/2YT60efCan
बता दें कि शाहरुख को साल 2018 में फिल्म 'जीरो' में देखा गया था, जिसके बाद अब वो कई बड़ी फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. साथ ही उनके फैंस भी उनकी इस फिल्म के रिलीज होने का बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं और उनकी फिल्म को लेकर काफी खुश हैं. शाहरुख खान फिल्म 'पठान' अगले साल 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. इसके अलावा वो 'जवान', 'डंकी' और 'डॉन 3' जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं, जिनकी शूटिंग में फिलहाल वो काफी व्यस्त चल रहे हैं.