scriptR Madhavan Trolled On Hindu Calendar And ISRO Statement | क्या हिंदू कैलेंडर को फॉलो करता है ISRO? रॉकेट लॉन्च की बात को लेकर R Madhavan को सुननी पड़ रही खरी-खोटी | Patrika News

क्या हिंदू कैलेंडर को फॉलो करता है ISRO? रॉकेट लॉन्च की बात को लेकर R Madhavan को सुननी पड़ रही खरी-खोटी

Published: Jun 26, 2022 01:45:17 pm

Submitted by:

Vandana Saini

इन दिनों एक्टर आर माधवन (R Madhavan) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ की प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. इसी बीच उनकी उन्होंने एक वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो हिंदू कैलेंडर और इसरो (Hindu Calendar And ISRO) पर बात कर रहे हैं, जिसको लेकर वो ट्रोल हो गए.

R Madhavan Trolled On Hindu Calendar And ISRO Statement
R Madhavan Trolled On Hindu Calendar And ISRO Statement
आर माधवन (R Madhavan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ (Rocketry: The Nambi Effect) को लेकर काफी सुर्खियों बटोर रहे हैं. माधवन फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं. ऐसे में उनके फैंस भी उनकी इस फिल्म के जल्द रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का भी कैमियो देखने को मिलेगा. खास बात ये है कि ये फिल्म माधवन द्वारा निर्देशन पहली फिल्म होगी. वहीं इन दिनों वो अपने एक बयान को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.