'इस लड़की का कुछ नहीं हो सकता', Ananya Pandey को लेकर बदली एक्टर की सोच तो यूजर्स बोले - 'ये तो पता है हमे'
Published: Jun 26, 2022 12:45:18 pm
हाल में आईफा अवार्ड्स 2022 (IIFA Awards 2022) से अनन्या पांडे (Ananya Pandey) का प्रफोर्मेंस काफी वायरल हो रही है, जिसको काफी पसंद भी किया गया. वहीं अनन्या के बार में इस बॉलीवुड एक्टर की सोच भी काफी तेजी से बदलती नजर आ रही है.


KRK Tweet On Ananya Pandey
आईफा अवार्ड्स 2022 (IIFA Awards 2022) का हाल में प्रसारण किया गया, जिसके दौरान कई फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. इन्हीं में से एक अनन्या पांडे (Ananya Pandey) का प्रफोर्मेंस भी थी. अनन्या पांडे के फैंस को उनकी प्रफोर्मेंस खूब पसंद आई. इसी बीच बॉलीवुड की एक दो फिल्मों में नजर आने वाले एक्टर और फिल्म क्रिटिक्स कहे जाने वाले कमाल राशिद खान यानी केआरके (KRK) ने भी उनको लेकर अपनी सोच में थोड़ा परिवर्तन किया है. साथ ही ये पहला मौका है, जब केआरके ने अनन्या की तारीफ की.