Kapil Sharma को ट्विटर पर 'Shame On You' कहते हुए ब्राह्मण हो क्यों याद दिलाया?
My simple question! If director, actor and producer together are not having brain to make even a poster with logic then how can they make a good film. Ye Sab 90s main Chalta Tha Ki Kuch Bhi Dikha Do. Now it doesn’t work. pic.twitter.com/oWiTsoLtAZ
— KRK (@kamaalrkhan) June 25, 2022
Kuch bhi ho dost lekin poster dhansu h— John (@John30737112) June 25, 2022
केआरके के इस ट्वीट पर यूजर लिखते हैं 'चाहे कुछ भी, लेकिन फिल्म का पोस्टर बहुत मस्त है'. वहीं दूसरा लिखता है 'साउथ सिनेमा की सस्ती कॉपी'. वहीं तीसरा लिखता है 'नहीं पोस्टर टॉप देशद्रोही जैसा होना चाहिए ना'. वहीं एक यूजर ने केआरके की फिल्म देशद्रोही का पोस्टर भी शेयर किया और साथ में उन्हीं के ट्वीट को लिखा दिया है. ये पहला मौका नहीं है, जब केआरके ने किसी फिल्म को लेकर ऐसा रिएक्शन दिया है. केआरके अक्सर ही बॉलीवुड की फिल्मों के पोस्टर से लेकर ट्रेलर और फिल्म की खूब आलोचना करते हैं और उसको हमेशा बकवास बताते हैं.
Nhi poster top deshdrohi jaisa hona cahiye na 🙂
— Pankaj Soni (@PankajS24901281) June 25, 2022
My simple question! If director, actor and producer together are not having brain to make even a poster with logic then how can they make a good film. Ye Sab 90s main Chalta Tha Ki Kuch Bhi Dikha Do. Now it doesn’t work. pic.twitter.com/Z9ljqMyYpz— Rider Provider (@rider_provider_) June 25, 2022
इसको लेकर केआरके को ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन उनको इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ा. कुछ समय पहले केआरके ने बॉलीवुड के बाकी क्रिटिक्स को समोसा बताते हुए खुद को नंबर. 1 फिल्म क्रिटिक्स बताया था. इसके अलावा वो अक्सर ही शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार को लेकर विवादित बयान देते रहते हैं. इसके अलावा वो देश दुनिया की खूबरों पर भी अपनी बातों को बेहद बेबाकी के साथ रखते हैं, जिसको लेकर वो हमेशा ही सुर्खियों में छाए रहते हैं.