scriptAnu Kapoor: महिलाओं के पैर धोते दिखे फेमस एक्टर, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल | Patrika News
बॉलीवुड

Anu Kapoor: महिलाओं के पैर धोते दिखे फेमस एक्टर, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

Anu Kapoor: अभिनेता अनु कपूर वडोदरा में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिलाओं के पैर धोकर उन्हें सम्मानित किया।

मुंबईDec 06, 2024 / 09:00 pm

Saurabh Mall

Anu Kapoor: बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता अनु कपूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लोग अभिनेता के इस कार्य के लिए प्रशंसा कर रहे हैं। दरअसल एक्टर ने ‘लाइव अंताक्षरी प्रतियोगिता’ के लिए वडोदरा में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिलाओं के पैर धोकर उन्हें सम्मानित किया है।
Anu-Kapoor
Anu-Kapoor

जानें कब की जाएगी लाइव अंताक्षरी प्रतियोगिता?

जानकारी के मुताबिक ‘लाइव अंताक्षरी प्रतियोगिता’ 14 दिसंबर 2024 को वडोदरा में आयोजित की जाएगी।
इसके ऑडिशन 12 और 13 दिसंबर को होंगे। मुख्य प्रतियोगिता में 24 फाइनलिस्ट, छह टीमों में विभाजित होकर हिस्सा लेंगे।

विजेताओं को दिए जाएंगे नगद पुरस्कार

प्रतिभागी के लिए एक अच्छी खबर भी है। जी हाँ प्रतियोगिता की विजेताओं को 1,01,000, 50,000, 25,000 और 11,000 रुपये के नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिलाओं के पैर धोने की पहल को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के द्वारा काफी सराहना मिल रही है।
Anu-Kapoor-Live-Antakshari
Anu-Kapoor-Live-Antakshari

अनु कपूर ने जीता लोगों का दिल

इस अवसर पर अनु कपूर ने कहा, “हमारे इस कदम से यह मैसेज देने की कोशिश है कि महिलाओं को सम्मान के साथ देखा जाना चाहिए। यह समाज में हमारी संस्कृति और परंपराओं को सहेजने का एक प्रयास है।
कुमार ने हाल ही में पद्मश्री सुरेश वाडकर के साथ रेडियो शो ‘ऐ जिंदगी गले लगा ले’ लॉन्च किया है। उन्होंने बताया कि इस इवेंट में ट्रेडिशन के साथ एंटरटेनमेंट दोनों देखने को मिलेगा। वडोदरा में लोकप्रिय “रेडियो कॉलम बाय कुमार” के लिए जाने जाने वाले कुमार ने कहा, “अंताक्षरी का यह आयोजन वडोदरा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का एक अवसर है। वडोदरा एक ऐसा शहर है, जो अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है।”
“इस लाइव अंताक्षरी के माध्यम से हम संगीत और परंपरा के आनंद को फिर से नई जिंदगी देने की कोशिश में हैं। हमारी कोशिश है कि संस्कृति और संस्कार जिंदा रहें और आने वाली पीढ़ियों को विरासत में यह मिलें।” इस इवेंट में बड़ी संख्या में दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Anu Kapoor: महिलाओं के पैर धोते दिखे फेमस एक्टर, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो