27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anu Malik Birthday: पहली फिल्म थी फ्लॉप, ‘मर्द’ से चमके सितारे, बने बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार

Anu Malik Birthday: बॉलीवुड के जानेमाने संगीतकार-गायक अनु मलिक आज यानी 2 नवबंर को 63 वर्ष के हो गए हैं। उनके पिता ने संगीत के प्रति उन्हें राह में चलने के लिये प्रेरित किया।  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Nov 02, 2023

anu_malik_birthday.jpg

Anu Malik Birthday: बॉलीवुड के जानेमाने संगीतकार-गायक अनु मलिक आज 63 वर्ष के हो गये। अनु मलिक का मूल नाम अनवर मलिक का जन्म दो नवबंर 1960 को हुआ था। उनके पिता सरदार मलिक फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने संगीतकार थे।

बचपन के दिनों से अनु मलिक का रूझान संगीत की ओर था, वह संगीतकार बनने का सपना देखने लगे। उनके पिता ने संगीत के प्रति बढ़ते रूझान को पहचान लिया और उन्हें इस राह में चलने के लिये प्रेरित किया। अनु मलिक ने संगीत की प्रारंभिक शिक्षा पंडित राम प्रसाद शर्मा से हासिल की।

पूनम-राज बब्बर की फिल्मों में किया काम
बतौर संगीतकार अनु मलिक ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1977 में प्रदर्शित फिल्म ‘हंटरवाली’ से की लेकिन फिल्म टिकट खिड़की पर बुरी तरह से नकार दी गयी। सरदार मलिक के पुत्र होने के बावजूद अनु मलिक फिल्म इंडस्ट्री में काम पाने के लिये संघर्ष करते रहे। आश्वासन तो सभी देते थे लेकिन उन्हें काम करने का अवसर नही मिला। वर्ष 1981 में अनु मल्लिक को निर्देशक हरमेश मल्होत्रा की फिल्म ‘पूनम’ में संगीत देने का मौका मिला। पूनम ढिल्लो और राज बब्बर की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म भी टिकट खिड़की पर बुरी तरह पिट गयी।

‘मर्द’ से उड़ाया गर्दा
अनु मलिक फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिये संघर्ष करते रहे। इस दौरान उन्होंने आपस की बात, एक जान है हम, मंगल पांडे, आसमान, राम तेरे देश में जैसी फिल्मों में भी संगीत दिया लेकिन सारी फिल्में टिकट खिड़की पर बुरी तरह से विफल साबित हुयीं। वर्ष 1985 में प्रदर्शित फिल्म ‘मर्द’ में अनु मलिक को संगीत देने का अवसर मिला। मनमोहन देसाई के बैनर तले बनी इस फिल्म में सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में अनु मलिक के संगीतबद्ध गीत ..मर्द तांगे वाला मैं हूँ मर्द तांगेवाला.. ...सुन रूबिया तुमसे प्यार हो गया.. ...ओ मां शेरो वाली ... श्रोताओं के बीच काफी लोकप्रिय हुए। फिल्म और गीत की सफलता के बाद अनु मलिक बतौर संगीतकार फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कुछ हद तक कामयाब हो गये।