21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मीटू के तहत लगे आरोपों पर अनु मलिक ने निकाली अपनी भड़ास. कही ये बड़ी बात

इंडियन आइडल के 11वें सीजन में जज बनकर आए अनु मलिक अनु मलिक पर लगाए सोना महापात्रा और श्वेता पंडित ने गंभीर आरोप

2 min read
Google source verification
Anu Malik Said

Anu Malik Said

नई दिल्ली। मीटू अभियान के तहत कई ऐसे सेलेब्स के नाम उजागर हुए थे जिस पर विश्वास करना भी मुश्किल था कि ये लोग भी भला ऐसा काम कर सकते है और इन्ही आरोपों के बीच गायक-संगीतकार अनु मलिक का भी नाम सामने आया। अनु मलिक पर एक नही बल्कि दो लोग सोना महापात्रा और श्वेता पंडित ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। और उनका समर्थन देने के लिये और भी कई लोग उतरे थे। इसी के चलते अनु मलिक को 'इंडियन आइडल' सीजन 10 से बीच में ही दर किनार कर दिया था। हालांकि वो एक बार फिर इंडियन आइडल के 11वें सीजन में जज बनकर आ चुके हैं। लेकिन उनकी वापसी को लेकर लोग अपत्तिजनक सवाल खड़े कर रहे हैं। इस बीच अनु मलिक ने एक ओपन लेटर लिखकर अपने ऊपर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है।

अनु मलिक ने ट्विटर पर एक लेटर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा- 'एक साल हो गया है, मुझ पर कुछ ऐसे आरोप लगाए गए जो मैंने किया ही नहीं। मैं चुप रहा क्योंकि मैं अपने आप सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहा था। लेकिन मुझे एहसास हुआ कि मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी समझा जा रहा है।'
उन्होंने आगे लिखा- 'मेरे ऊपर जो भी झूठे आरोप लगाए गए हैं उसने न केवल मेरी प्रतिष्ठा को चोट पहुचीं है,बल्कि मुझे और मेरे परिवार को मानसिक तौर पर परेशान किया गया है। इसने मेरे करियर तक को दांव पर लगा दिया। आज मैं खुद को असहाय सा महसूस कर रहा हूं। मुझे बार बार इस बात को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा है जिससे मै घुटन महसूस कर रहा हूं। यह शर्मनाक है कि इस उम्र में,मुझे सबसे अधिक अपमानजनक शब्दों और डरावनी घटनाओं के साथ मेरा नाम जोड़ा गया।'

'मैं दो बेटियों का पिता हूं और इस तरह का कुछ करना मैं सोच भी नहीं सकता हूं। उन्होंने लिखा- सोशल मीडिया पर लड़ाई को खत्म नही किया जा सकता है और आखिरी में कोई भी नहीं जीतता है। अगर यह ऐसा ही चलता रहा तो मेरे पास कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। मैं अपने शुभचिंतकों का शुक्रिया करता हूं जो बुरे समय में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े रहे। मैं नहीं जानता मुझे और मेरे परिवार की कितनी बदनामी झेलनी पड़ सकती है।'
बता दें कि 2018 में सिंगर श्वेता पंडित और सोना महापात्रा के अलावा 2 और महिलाओं ने अनु मलिक पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। ट्विटर पर श्वेता ने लिखा था कि अनु मलिक ने उनसे काम देने के बदले Kiss करने के लिए कहा था। उस वक्त श्वेता की उम्र 15 साल थी और वो स्कूल जाती थीं।