
anupam kher confused to play manmohan singh accidental prime minister
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर जल्द ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कहानी पर आधारित फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में वह पूर्व पीएम का किरदार अदा करेंगे। हाल में दिल्ली में इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है। उस दौरान अनुपम ने दिल्ली वालों को धन्यवाद कहा था और ट्विटर पर फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की थी। में पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार मिलने पर उन्हें मिली-जुली भावनाओं का अहसास हुआ था। अब हाल में अनुपम ने एक और ट्वीट जारी किया है। जहां एक प्रशंसक ने सिंह के किरदार मिलने पर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछा। इसपर अनुपम ने लिखा, “शुरुआत में मैं खुशी और उलझन में था। लेकिन जब मैंने कहानी पढ़ी। इसने मेरे दिमाग को हिला कर रख दिया। इसने मेरे अंदर के अभिनेता को चुनौती दी।”
इसके अलावा एक प्रशंसक ने अनुपम से फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किरदार को लेकर बातचीत की। इसपर उन्होंने कहा, “निश्चित अवधि में अभिनेता को पेश किया जाएगा।” उन्होंने आगे बताया कि कहा कि फिल्म के लिए शूटिंग करना उनके लिए शानदार अनुभव रहा। अब तक लंदन और दिल्ली में शूटिंग हुई है। उन्होंने कहा, “किसी को इतनी बार ऐसी स्क्रिप्ट नहीं मिलती है। इसके लिए कोई संघर्ष नहीं था। मैं एक प्रशिक्षित पेशेवर अभिनेता हूं। मैं अपने पेशे को लेकर बहुत ईमानदार हूं। ”
अनुपम खेर के अलावा हाल में फिल्म के एक और किरदार का नाम सामने आया है। खबरों के मुताबिक ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’फिल्म में टीवी शो ‘युद्ध’ में अमिताभ बच्चन की बेटी की भूमिका अदा कर चुकीं अभिनेत्री आहना कुमरा प्रियंका गांधी का रोल अदा करेंगी।
आहना कुमरा बनेंगी प्रियंका गांधी
आहना ने अपने इस किरदार के बारे में खुद जानकारी दी है। एक इंटरव्यू के दौरान आहना ने बताया कि,‘हां, मुझे इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। हम अभी लुक पर काम कर रहे हैं, जब लुक पर फैसला हो जाएगा तो हम शूट शुरू कर देंगे। मैं इस रोल के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।’ बता दें आहना आखिरी बार 2017 में आई फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ में नजर आईं थी।
अक्षय खन्ना निभाएंगे लेखक संजय बारू का किरदार
इस फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा अभिनेता अक्षय खन्ना ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’फिल्म में संजय बारू की भूमिका अदा करेंगे। संजय बारू की किताब पर ही आधारित है। पिछले साल ही इस फिल्म का पहला लुक जारी किया गया था।
Published on:
12 Jul 2018 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
