24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवेक ओबेरॉय के शर्मनाक मीम पर बरसा ये बॉलीवुड स्टार, कहा- ये उनकी ‘औकात’ दिखाती है

जब एक्टर से इसके बारे में पूछा गया, तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'ये बयान बहुत ही शर्मनाक है।

2 min read
Google source verification
anupam-kher-esha-gupta-reacted-on-vivek-oberio-meme

anupam-kher-esha-gupta-reacted-on-vivek-oberio-meme

अभिनेता अनुपम खेर ( Anupam Kher ) ने ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai ) के व्यक्तिगत जीवन के बारे में एक मीम साझा करने के लिए विवेक ओबेरॉय ( Vivek Oberoi ) की कड़ी आलोचन की और इसे शर्मनाक बताया है। जब अनुपम खेर से इसके बारे में पूछा गया, तो अभिनेता ने संवाददाताओं से कहा, 'ये बयान बहुत ही शर्मनाक है। सीधी सी बात है कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। ऐसा करना बिलकुल भी कूल नहीं है। ये बिल्कुल भी सही नहीं था।''

अभिनेता अपनी आगामी फिल्म वन डे के ट्रेलर लॉन्च पर बोल रहे थे। उनकी सह-कलाकार ईशा गुप्ता ने भी विवेक की आलोचना की। उन्होंने कहा, 'यह आपकी मानसिकता को दर्शाता है। खासकर तब जब आप एक नाबालिग को इसमें शामिल कर लेते हैं। इसे कतई शालीन नहीं कहा जा सकता है। यह दिखाता है कि वो किस तरह के इंसान हैं और उनकी मानसिकता किस तरह की है। यह बेहद शर्मनाक है। '

बता दें कि विवाद को बढ़ता देखकर विवेक ओबेरॉय ने मिम को साझा करने के लिए माफी मांगी और सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना के बाद विवादित ट्वीट को हटा दिया। दरअसल सोमवार को विवेक ओबेरॉय ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर साझा की थी जिसमें ऐश्वर्या राय की सलमान खान, विवेक ओबेरॉय और अभिषेक, आराध्या के साथ तीन तस्वीरें थीं. सलमान ऐश्वर्या वाली फोटो पर "ओपिनियन पोल" लिखा था। ऐश्वर्या की विवेक ओबेरॉय के साथ वाली तस्वीर पर "एग्जिट पोल" जबकि पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ ऐश्वर्या की तीसरी तस्वीर में 'रिजल्ट्स' लिखा था। तमाम लोगों ने इस पर आपत्ति जाहिर की है।