
न्यूयॉर्क से भारत आए अनुपम खेर
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ( Anupam Kher ) शुक्रवार को विदेश से वापस आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रख दिया है। दरअसल, अनुपम शुक्रवार को ही अमेरिका से लौटे हैं। जैसे ही वो एयरपोर्ट पहुंचे उनका कोरोनावायरस ( Coronavirus ) टेस्ट हुआ जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। मुंबई एयरपोर्ट पर अनुपम ने एक वीडियो बनया है जिसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे एयरपोर्ट पर कोरोनावायरस से सावधानी बरत रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on
अनुपम ने एक इंटरव्यू में बताया कि “मैं अमेरिका से वापस भारत आ गया हूं। एयरपोर्ट पर मेरा कोरोनावायरस का टेस्ट करवाया। रिपोर्ट नेगेटिव होने के कारण मुझे क्लीन चिट दे दी गई है। लेकिन फिर भी मैं खुद को सेल्फ-आइसोलेशन में रहंगा।“
View this post on InstagramA post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on
बता दें जल्द अनुपम खेर अपनी आने वाली टीवी सीरीज़ 'न्यू एम्स्टर्डम' की शूटिंग करने गए। उनकी ये शूटिंग कुछ हफ्तों से न्यूनॉर्क में ही हो रही है। लेकिन कोरनावायरस के डर से शूटिंग को रोक दिया गया है। अनुपम खेर के को-स्टार डेनियल डे किम ( Daniel Dae Kim ) के कोरोनावायरस की जांच में उन्हें पॉजिटिव पाया गया था। अब तक बीमीर से खुद को बचाने के लिए कई स्टार्स ने खुद को सेल्फ आईसोलेशन रखा है। ताकि ये बीमारी किसी और के लिए घातक ना हो।
Published on:
21 Mar 2020 09:07 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
