13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोनावायरस को मात देकर घर लौंटी Anupam Kher की मां Dulari, अस्पताल से Video किया शेयर

65 साल की दुलारी खेर ( Dulari Kher ) ने कोरोनावायरस ( Coronavirus recovered ) को दी मात अस्पताल से घर ले जाते हुए एक्टर अनुपम खेर ( Anupam Kher Shared Video ) ने शेयर की मां की वीडियो अनुपम खेर ने दुआ ( Anupam Kher say thanx to his fans ) करने के लिए लोगों को कहा धन्यवाद

3 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Jul 25, 2020

Anupam Kher Mother Recovered From Coronavirus He Shared Video

Anupam Kher Mother Recovered From Coronavirus He Shared Video

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस ( Speard Corornavirus ) का अतंग बढ़ता ही जा रहा है। रोज़ाना कई नए केस सामने आ रहे हैं। दिल्ली ( Delhi ) और महाराष्ट्र ( Maharashtra ) में सबसे ज्यादा संक्रमण का असर देखने को मिल रहा है। इस बीमारी से अब तक कई लोग अपनी गवा चुके हैं। इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आम जनता ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड सेलेब्स ( Bollywood Celebs ) भी आ चुके हैं। जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके परिवार ( Amitabh Bachchan and his family coronavirus positive ) के तीन सदस्य और एक्टर अनुपम खेर की मां दुलारी खेर ( Anupam Kher Mother Dulari kher covid-19 positive ) शामिल हैं। बीते कुछ दिनों पहले यह सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसेक बाद से इंडस्ट्री में हलचल मच गई थी। अनुपम खेर की मां के साथ ही उनके परिवार के तीन और सदस्य भी कोविड-19 की चपेट में आ गए थे। इसी बीच अनुपम खेर ने कुछ समय पहले ही अस्पताल ( Anupam shared video ) से एक वीडियो शेयर किया है। जिसे सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है।

दरअसल, जो वीडियो अनुपम खेर ( Anupam Kher Instagram ) ने शेयर किया है। वह उनकी मां दुलारी का है। अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल ( Anupam video viral ) हो रहा है। यह वीडियो उनकी मां का अस्पताल से डिस्चार्ज होने के दौरान ( Dulari kher discharge from hospital ) का है। वीडियो में वह काफी फिट नज़र आ रही हैं। वीडियो में अनुपम अपनी मां को घर ले जाने के लिए उनके रूम में एंट्र करते हुए नज़र आ रहे हैं। उनको ले जाने का समय 5 बजे का होता था। लेकिन जब अनुपम कहते हैं कि वह उन्हें 3 बजे ही लेने आ गए हैं। तो यह सुन उनकी मां उन्हें पागल कहने लगती हैं। वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा है, 'जिस दिन माँ को छुट्टी मिली थी, पिछले दिनों मां को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड ( Islolation video ) में शिफ्ट किया गया है जो इसी बिल्डिंग में है। मुझे मां को शाम 5 बजे उठाना था। वह इंतजार कर रही थी।'

वीडियो को आखिर में अनुपम खेर नर्स ( Seen talking to nurse ) से बात करते हुए भी नज़र आते हैं। जिसमें नर्स उन्हें बताती हैं कि उन्होंने अभिनेता की मलयालम ( Anupam malayalam movie ) फिल्म देखी है। जिसे सुन अनुपम बेहद खुश हो जाते हैं और अपनी मां को भी यह बात बताते हैं। पोस्ट में एक्टर ने सभी लोगों को दुआ करने के लिए धन्यवाद ( Anupam say thank you to his fans ) भी कहा है। बता दें 65 साल की दुलारी खेर ने कोरोनावायरस को मात देकर सबको एक प्रेरणा दी है। वह एक काफी हिम्मत वाली महिला हैं। वैसे बता दें अनुपम के भाई, भाभी और भतीजी भी काफी हद तक ठीक है। इस बात की जानकारी भी स्वयं अनुपम ने एक पोस्ट में दी थी।