27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anupam Kher और Satish Kaushik की दोस्ती पर विवेक की फिल्म जल्द

अभिनेता अनुपम खेर ( Anupam Kher ) और सतीश कौशिक ( Satish Kaushik ) की 45 वर्ष की दोस्ती पर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ( Vivek Agnihotri ) 'द लास्ट शो' ( The Last Show Movie ) टाइटल से फिल्म बनाएंगे। इसकी शूटिंग इसी माह शुरू होगी। इसे संयुक्त रूप से अनुपम, सतीश, विवेक और रूमी जाफरी प्रोड्यूस करेंगे।

2 min read
Google source verification
Anupam Kher और Satish Kaushik की दोस्ती पर विवेक की फिल्म जल्द

अभिनेता अनुपम खेर ( Anupam Kher ) और सतीश कौशिक ( Satish Kaushik ) की 45 वर्ष की दोस्ती पर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ( Vivek Agnihotri ) 'द लास्ट शो' ( The Last Show Movie ) टाइटल से फिल्म बनाएंगे। इसकी शूटिंग इसी माह शुरू होगी। इसे संयुक्त रूप से अनुपम, सतीश, विवेक और रूमी जाफरी प्रोड्यूस करेंगे।

Anupam Kher और Satish Kaushik की दोस्ती पर विवेक की फिल्म जल्द

मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद पहली बार अनुपम और सतीश इस फिल्म से सेट पर वापसी करेंगे। हाल ही बाम्बे हाईकोर्ट की ओर से सीनियर सिटीजन को शूटिंग की अनुमति मिलने के बाद ऐसा संभव हो पाया है। इससे पहले 65 वर्ष से अधिक आयु के कलाकारों को सेट पर आने की इजाजत नहीं थी।

Anupam Kher और Satish Kaushik की दोस्ती पर विवेक की फिल्म जल्द

अनुपम का कहना है कि हमारे परिवार शूटिंग को लेकर चिंतित थे। लेकिन जब उन्हें पता चला कि पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए जाएंगे, वे आश्वस्त हो गए। हमारे पास प्रोफेशनल कोविड मार्शल हैं जो सुनिश्चित करेंगे कि आवश्यक सावधानियां बरती जाएं। हालांकि हर किसी को एक-दूसरे की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए काम करना होगा।