23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब माइकल जैक्सन से मिलने के लिए Anupam kher ने किया ऐसा काम, तस्वीरें शेयर कर बताई कहानी

अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। कई बार वे अपनी पुरानी तस्वीरें भी पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही उन्होंने ऐसी ही एक पुरानी फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने माइकल जैक्सन से मिलने के लिए बैरिकेड तोड़ दिया था।

2 min read
Google source verification
Anupam kher share pic with michael jackson and tell its story

अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। कई बार वे अपनी पुरानी तस्वीरें भी पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही उन्होंने ऐसी ही एक पुरानी फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने माइकल जैक्सन से मिलने के लिए बैरिकेड तोड़ दिया था।

Anupam kher share pic with michael jackson and tell its story

तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा,'जब 1996 में माइकल जैक्सन भारत आए थे तो ओबेरॉय होटल गार्डन में कुछ लोगों के ग्रुप को उनसे मिलने के लिए निमंत्रण किया गया था। मैं भी उनमें से एक लकी इंसान था।

Anupam kher share pic with michael jackson and tell its story

गार्डन में स्पेशल गेस्ट्स के लिए एक छोटा सा स्टेज सेट किया गया था। बैरिकेड्स के साथ एमजे (माइकल) आए और अपने बॉडीगार्ड्स के साथ स्टेज पर खड़े हो गए। वहां बिल्कुल शांति थी।

Anupam kher share pic with michael jackson and tell its story

मैं उस जादूगर (माइकल) को देख रहा था, जिसने अपनी इलेक्ट्रिफाइंग परफॉर्मेंस से पूरे यूनिवर्स को मंत्रमुग्ध और सम्मोहित कर दिया था। वह मुझसे कुछ ही दूरी पर थे। मैं उनका फोटो लेना चाहता था, इसलिए मैंने बेरिकेड तोड़कर करीब-करीब माइकल को गले लगा लिया।