18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म निर्देशक अशोक पंडित ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के बाद सिनेमाहॉल में कहा कुछ ऐसा की लगने लगे नारे, अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो

'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर जहां एक तरफ लोग अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग फिल्म को लेकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। इसी बीच फिल्म निर्देशक अशोक पंडित की एक वीडियो सामने आई है जिसे अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 19, 2022

Anupam Kher shares filmmaker Ashok Pandit speech on The Kashmir Files

Anupam Kher shares filmmaker Ashok Pandit speech on The Kashmir Files

डायरेक्टर विवेक अग्न‍िहोत्री की फ‍िल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की कहानी ने लोगों का द‍िल दहला द‍िया है। कश्मीरी पंड‍ितों पर अत्याचार की इस दास्तां को देख दर्शक नम आंखों से स‍िनेमाघरों से न‍िकलते नजर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फ‍िल्म को सराहा है। फिल्म का जमकर प्रचार-प्रसार भी हो रहा है। कई राज्य सरकारों ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। इसी बीच अब एक वीडियो सामने आई है जिसमें 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के बाद सिनेमहाल में फिल्म निर्देशक अशोक पंडित स्पीच देते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो को अनुपम खेर ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि आपने हर मंच पर हमारी आवाज उठाई। इसके लिए अनुपम खेर ने अशोक पंडित का शुक्रिया भी अदा किया है। लेकिन कुछ लोगों को यह ट्वीट पसंद नहीं आया और उन्होंने सवाल जवाब शुरू कर दिए।

यह भी पढ़ें: फूड डिलीवरी करते नजर आए कपिल शर्मा, फैन ने किया स्पॉट तो बोले - 'किसी को बताना मत'

अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, "डियर अशोक पंडित, मुझे यह वीडियो वाट्सएप पर मिला है! आप तीन दशकों से कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के लिए एक अथक योद्धा रहे हैं। आपने हर मंच पर हमारी आवाज उठाई है! आप अभी भी ऐसा कर रहे हैं। इस वीडियो ने मेरे दिल को छू लिया है। शुक्रिया! 🙏💔। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में विवेक अग्निहोत्री को टैग किया है।"

आपको बता दें, विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की बॉक्स ऑफिस पर ललकार जारी है। फिल्म ने 8वें दिन 100 करोड़ का कलेक्शन कर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इतना ही नहीं द कश्मीर फाइल्स ने 8वें दिन की कमाई के मामले में आमिर खान की दंगल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। माना जा रहा हैं ये फिल्म दूसरे वीकेंड में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। ये फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम में भी डब की जाएगी।

यह भी पढ़ें: 'द कश्मीर फाइल्स' के एक्टर अनुपम खेर की शत्रुघ्न सिन्हा ने की तारीफ, प्रधानमंत्री के लिए कही ये बात


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग