बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘वन डे’ को लेकर काफी सुर्खियो में है। इस फिल्म में ईशा के साथ अभिनेता अनुपम खेर और कुमुद मिश्रा भी मुख्य भूमिका में हैं। हाल ही में इन फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है जिसको सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। 2 मिनट का ट्रेलर थ्रिलर, क्राइम और सस्पेंस से भरपूर है।
फिल्म ‘वन डे’ इसी साल 9 जून को रिलीज होने वाली है। फिल्म में ईशा गुप्ता एसपी लक्ष्मी राठी की भूमिका में नजर आएंगी। पिछले दिनों फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया गया था। इससे पहले ईशा फिल्म ‘चक्रव्यूह’ में पुलिस के किरदार में नजर आईं थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ अभय देओल और अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे।