
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए जाने इन सितारों ने ली कितनी फीस
विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स छाई हुई है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अनुपम खेर, मिथन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्षन कुमार, पुनीत प्रासर स्टारर इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई हो रही है। मगर क्या आप जानते हैं इस फिल्म के कलाकारों ने कितनी फीस चार्ज की थी?
'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कश्मीरी पंडितों के ऊपर हुए अत्याचार और उनके कश्मीर से पलायन की इस दर्दभरी कहानी वाली फिल्म को डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने बनाया है। चलिए आपको बताते हैं इस फिल्म को बनाने के लिए कलाकारो को कितनी-कितनी फीस ली थी।
अनुपम खेर
'पुष्कर नाथ पंडित' की भूमिका निभाने वाले एक्टर अनुपम खेर ने इस फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये लिए।
पल्लवी जोशी
राधिका मेनन की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने इस फिल्म के लिए 50-70 लाख रुपये लिए।
मिथुन चक्रवर्ती
'आईएएस ब्रह्मा दत्त' की भूमिका निभाने वाले एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने इस फिल्म के लिए 1.5 करोड़ लिए।
मृणाल कुलकर्णी
एक्ट्रेस मृणाल कुलकर्णी ने फिल्म में 'लक्ष्मी दत्त' की भूमिका निभाई है और उन्होंने इस फिल्म के लिए 50 लाख रुपये लिए।
यह भी पढ़ें: सलमान खान ने साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर छोड़ने की दे दी थी धमकी, कारण जानकर हो जाएंगे खुश!
दर्शन कुमार
एक्टर दर्शन कुमार, जो फिल्म में 'कृष्ण पंडित' की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं, ने इस फिल्म के लिए 45 लाख रुपये लिए।
पुनीत इस्सर
फिल्म में 'डीजीपी हरि नारायण' की भूमिका निभाने वाले एक्टर पुनीत इस्सर ने इस फिल्म के लिए 50 लाख रुपये लिए।
यह भी पढ़ें: आमिर खान हुआ करते थे शेफाली शाह के क्रश, खुद की फोटो के साथ भेजा था लव लेटर
Published on:
22 Mar 2022 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
