
payal ghosh, anurag kashyap
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर साउथ एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अनुराग ने उनके साथ जबरदस्ती की थी। इस मामले में अनुराग कश्यप ने भी अपना पक्ष रखा है। पहले उन्होंने ट्वीट करके पक्ष रखा और इसके बाद उनके वकील ने बयान जारी किया। इस मामले में अब फ़िल्ममेकर अनुराग कश्यप की पहली पत्नी आरती बजाज का भी बयान सामने आया है।
इंस्टाग्राम पर लिखा पोस्ट
आरती बजाज ने इंस्टाग्राम पर अनुराग का बयान शेयर करते हुए लिखा, 'पहली पत्नी यहां हैं। तुम रॉकस्टार हो अनुराग कश्यप। महिलाओं को सशक्त करते रहिए, जैसा आप करते हैं। और इन सभी के लिए एक सुरक्षित जगह बनाईए। इसे मैं सबसे पहले हमारी बेटी के साथ देखती हूं।' अनुराग का बचाव करते हुए आरती ने लिखा- 'अब तक का सबसे घटिया स्टंट देखा है। पहले इसने मुझे गुस्सा दिलाया। इसके बाद मुझे बहुत हंसी आई, क्योंकि जो गढ़ा गया है, उस पर इससे ज्यादा कुछ नहीं आ सकता है। मुझे खेद है कि तुम इस स्थिति से गुज़र रहे हो। यह उनका स्तर है। तुम खड़े रहो और अपनी आवाज़ उठते रहो। हम सब तुम्हें प्यार करते हैं।'
View this post on InstagramA post shared by Aarti Bajaj (@artb) on
राधिका आप्टे ने किया सपोर्ट
अभिनेत्री राधिका आप्टे ने भी अनुराग कश्यप का सपोर्ट किया है। उनका कहना है कि अनुराग के साथ उन्होंने हमेशा खुद को सुरक्षित महसूस किया है। राधिका आप्टे ने अनुराग कश्यप के साथ एक कैंडिड फोटो पोस्ट की है। इसके अलावा उन्हें सबसे करीबी और सच्चा दोस्त बताया है। राधिका आप्टे लिखती हैं, ‘अनुराग कश्यप तुम मेरे सबसे करीबी दोस्त रहे हो। तुमने मुझे प्रेरणा दी है और हमेशा साथ दिया है। तुमने हमेशा मुझे बराबर का हक दिया है, हम दोनों एक-दूसरे के प्रति जो प्यार और इज्जत रखते हैं वह अलग है। जिस दिन से मैं तुमसे मिली हूं मैंने खुद को हमेशा तुम्हारे साथ सुरक्षित महसूस किया है। तुम हमेशा रहे हो और रहोगे, मेरे सच्चे दोस्त, लव या।’
अनुराग कश्यप की वकील ने जारी किया बयान
अनुराग ने पायल घोष के आरोपों को झूठा बताया। अब उनके वकील ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर बयान की फोटो शेयर कर लिखा कि यह मेरी वकील प्रियंका खिमानी का स्टेटमेंट है, मेरी तरफ से। थैंक्यू। स्टेटमेंट में प्रियंका खिमानी ने लिखा है कि यौन शोषण का जो झूठा मामला सामने आया है उससे मेरे क्लाइंट को बहुत दुख पहुंचा है।
Published on:
21 Sept 2020 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
