
Anurag kashyap
इन दिनों बॉलीवुड में एक के बाद एक सेक्सुअल हरासमेंट के मामले सामने आ रहे हैं। इंडस्ट्री में Metoo मूवमेंट चल रहा है। इसमें कई स्टार्स ने अपनी आपबीती सुनाई है। अब इस Metoo की आंच 'मसान' जैसी फिल्म और 'सैक्रेड गेम्स' (वेब सीरीज) लिख चुके गीततकार और कॉमेडियन वरुण ग्रोवर तक भी पहुंच गई है। दरअसल वरुण पर उनके कॉलेज के दिनों की एक जूनियर युवती ने शोषण के आरोप लगाए हैं।
युवती ने लगाए वरुण पर ये आरोप:
इस युवती का आरोप है कि जब वरुण बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में थे, तब एक प्ले के दौरान उन्होंने उसका शोषण किया और बदतमीजी की। युवती ने बताया कि वरुण कॉलेज में उनके सीनियर थे और वे ड्रामा डिपार्टमेंट में मिले थे। युवती का कहना है कि वरुण ने उन्हें अपने प्ले में शामिल किया था। युवती का आरोप है कि तभी वरुण ने उनके साथ शोषण किया।
वरुण ने दी सफाई:
वहीं इस मामले में वरुण ग्रोवर ने सफाई दी है। उन्होंने टि्वटर सफाई देते हुए लिखा, 'मैं पूरी तरह से इन सभी आरोपों से इनकार करता हूं। स्क्रीनशॉट में पूछे गए सारे सवाल झूठे और अपमानजनक हैं। मैं इस मामले पर बहुत जल्द अपना विस्तृत पक्ष रखूंगा।'
अनुराग कश्यप ने किया बचाव:
वहीं अनुराग कश्यप ने इस मामले में वरुण का बचाव करते हुए लिखा, 'इस लड़के को मैं बहुत करीब से जानता हूं। इतने लंबे समय से कि मैं इस पर लगे सभी आरोपों से इंकार करता हूं। दावों की सही जांच हो।
ट्रोल हुए अनुराग:
इस मामले में वरुण का बचाव करने पर अनुराग कश्यप ट्रोल होने लगे। एक यूजर ने लिखा कि जब कोई इस तरह से बचाव करने लगे तो समझ लीजिए कि बम फूटने वाला है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,'मोदी को पाठ पढ़ाने वालों पर जब आई तो घीग्घी बंध गई।' एक अन्य ने लिखा कि यदि तुम इसे जानते हो तो विकास (बहल) को भी जानते होंगे।
Published on:
10 Oct 2018 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
