
Taapsee pannu
एक्ट्रेस तापसी पन्नू बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ तमिल फिल्में भी करती रहती हैं। पिछले दिनों उन्होंने बताया था कि इस बारे में वो जल्द ही ऐलान करने वाली हैं। तापसी की तमिल फिल्म 'गेम ओवर' का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। अब इसका हिंदी वर्जन भी रिलीज होगा। इसके हिंदी वर्जन के साथ डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी जुड़ गए हैं। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने लिखा कि फिल्म के तीनों वर्जन की रिलीज डेट जल्द घोषित की जाएगी।
फिल्म के पोस्टर में तापसी पन्नू एक व्हीलचेयर पर बैठी हुई नजर आ रही थीं। वहीं उनके पैरों में प्लास्टर लगा हुआ था। फिल्म के टाइटल से ऐसा लग रहा है कि ये प्रेम कहानी पर आधारित है। पोस्टर के बैकग्राउंड में शतरंज के बोर्ड जैसा फ्लोर डिजाइन है।
वाई नॉट स्टूडियोज (Y Not Studios) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फिल्म का पोस्टर शेयर किया गया था। तमिल, हिंदी और तेलुगू भाषा में बन रही इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म को अश्विन श्रवण डायरेक्ट कर रहे हैं।
Published on:
10 May 2019 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
