
savi sidhu and Anurag kashyap
बॉलीवुड एक्टर सवी सिद्धू का वीडियो और उनकी दास्तां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बता दें कि कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके सवी इन दिनों सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने को मजबूर हैं। गौरतलब है कि वक्त के मारे सवी ने फिल्म कंपैनियन से बातचीत में अपनी दास्तां सुनाई थी। उनके पास इतने पैसे भी नहीं हैं कि वे बस कार किराया दे सकें। सवी की दर्द भरी दास्तां सामने आने के बाद बॉलीवुड के कई स्टार्स उनके सपोर्ट में आ गए हैं और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी। ऐसा नहीं है कि सिर्फ सवी ही ऐसी स्थिति से गुजर रहे हैं। बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स पहले इसी तरह की नौकरियां कर चुके हैं। फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने एक ट्वीट में बताया कि कई एक्टर्स इस तरह का काम कर चुके हैं।
अनुराग कश्यप ने ट्वीट में लिखा,'नवाज एक जमाने में वॉचमैन का काम कर चुका है, मैंने वेटर का काम किया है, मैं एक एक्टर से मिला था जो सड़कों पर भेलपूरी बेचा करता था, 'ब्लैक फ्रायडे' के एक एक्टर को मैं जानता हूं जो रिक्शा चलाता है, 'सलाम बॉम्बे' का लीड एक्टर भी यही काम किया करता था।'
साथ ही अनुराग कश्यप ने ट्वीट में लिखा, 'मैंने 'हम पांच' और 'खेल खिलाड़ी का' जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर उदय चंद्रा को गलियों में भटकते देखा है। यह तमाम लोगों की हकीकत है। मैं या कोई और भी भविष्य में ऐसा हो सकता है. किसी भी कलाकार पर तरस खाकर उसे काम देना उसे जलील करने जैसा है।'
Published on:
20 Mar 2019 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
