20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी की बात को लेकर कोहली से नाराज हुई अनुष्का, बदले तेवर

अक्सर साथ में नजर आने वाले और अपने प्यार को खुल्लमखुला स्वीकार करने वाले अनुष्का और विराट के बीच दूरियां आ गई हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Divya Singhal

Oct 21, 2015

virat kohli meet anushka sharma during an ipl matc

virat kohli meet anushka sharma during an ipl match

मुंबई। बॉलीवुड
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के बीच
सब कुछ ठीक नहीं है, दोनों के बीच दरार आने की खबरें आ रही हैं। अक्सर साथ में नजर
आने वाले और अपने प्यार को खुल्लमखुला स्वीकार करने वाले अनुष्का और विराट के बीच
दूरियां आ गई हैं।



खबरों के मुताबिक अनुष्का इस रिलेशनशिप को लेकर काफी
सीरियस है और अब कोहली से शादी करने को तैयार है। वहीं दूसरी तरफ कोहली फिलहाल शादी
के मूड में बिल्कुल नहीं हैं, वे अभी अपने करियर पर ध्यान देना चाहते हैं। इसी के
चलते उन्होंने शादी को पोस्टपोन कर दिया है, विराट की इस बात से अनुष्का बहुत नाराज
है।



कहा तो यहां तक जा रहा है कि अनुष्का का पारा इतना चढ़ा हुआ है कि वे अब
कोहली के साथ हरभजन सिंह और गीता बसरा की शादी में भी नहीं जाना चाहती हैं। पहले कोहली और अनुष्का जालंधर में साथ में शादी अटेंड करने वाले थे, लेकिन अब अनुष्का ने
वहां जाने से मना कर दिया है।


ये भी पढ़ें

image