30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनसेट के दौरान पूल में Anushka संग क्वॉलिटी टाइम बिताते हुए नज़र आए Virat, तस्वीर हुई वायरल

सोशल मीडिया एक्ट्रेस Anushka Sharma और Virat Kholi की लेटेस्ट तस्वीर हुई वायरल सनसेट के बीच पूल में खड़े हुए नज़र आए Viruska बेबी बंप के साथ अभिनेत्री ने शेयर की तस्वीर IPL2020 में हौसला अफजाई के लिए पति संग दुबई में है मौजूद

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Oct 19, 2020

anu_thumb.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जल्द ही मां बनने वाली है। उनके मां बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है। वहीं पिता बनने की खुशी इन उनके पिता क्रिकेटर विराट कोहली के चेहरे और खेल के बेहतरीन प्रदर्शन पर भी देखी जा रही है। इन दिनों यह कपल यूएई में हैं। जहां विराट आईपीएल 2020 खेलने गए हुए हैं। इस बार विराट की टीम RCB फुल फॉर्म में दिखाई दी रही है। इस दौरान अनुष्का अपना प्रेग्रेंजी फेज भी पति संग खूब एंजॉय कर रही हैं। इस बीच दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया खूब तेजी से वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें- Anushka Sharma और Virat Kholi के घर जनवरी में गूंजेगी नए मेहमान की किलकारियां, एक्ट्रेस ने बेबी बंप के साथ शेयर की फोटो

View this post on Instagram

❤️🌅 pic credit - @abdevilliers17 😃

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

दरअसल, विराट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर पोस्ट की थी। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में क्रिकेटर एबी डिविलियर्स को फोटो क्लिक करने का क्रेडिट भी दिया है। यह तस्वीर दुबई के रिजॉर्ट की है। जिसका नाम 'अटलांटिस, द पाम रिजॉर्ट' है। सनसेट के बीच पूल में खड़े अनुष्का और विराट बड़े ही रोमांटिक अंदाज में स्पॉट दिखाई दिए। देखते ही देखते यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। आम लोगों के साथ-साथ कई बड़ी हस्तियां भी उनकी इस तस्वीर की तारीफ करते हुए खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बेबी फ़िल्टर में सलमान-कटरीना और विराट-अनुष्का की तस्वीरें हुई वायरल, फैंस को पहचानने में हुई दिक्कत

View this post on Instagram

Pocketful of sunshine ☀️☺️

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

वहीं कुछ समय पहले अनुष्का ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी एक और तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें पह जंप सूट पहने हुए सूरज की रोशनी के सामने खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं। फोटो में अभिनेत्री के चेहरे पर मां बनने का ग्लो साफ दिखाई दे रहा है। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। जिसमें अभिनेत्री ने कहा है कि "सूरज की चमक से जेब भरी हुई है।" उनकी इस पोस्ट को उनके फैंस का काफी प्यार मिल रहा है।