नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जल्द ही मां बनने वाली है। उनके मां बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है। वहीं पिता बनने की खुशी इन उनके पिता क्रिकेटर विराट कोहली के चेहरे और खेल के बेहतरीन प्रदर्शन पर भी देखी जा रही है। इन दिनों यह कपल यूएई में हैं। जहां विराट आईपीएल 2020 खेलने गए हुए हैं। इस बार विराट की टीम RCB फुल फॉर्म में दिखाई दी रही है। इस दौरान अनुष्का अपना प्रेग्रेंजी फेज भी पति संग खूब एंजॉय कर रही हैं। इस बीच दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया खूब तेजी से वायरल हो रही है।
View this post on Instagram❤️🌅 pic credit - @abdevilliers17 😃
A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on
दरअसल, विराट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर पोस्ट की थी। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में क्रिकेटर एबी डिविलियर्स को फोटो क्लिक करने का क्रेडिट भी दिया है। यह तस्वीर दुबई के रिजॉर्ट की है। जिसका नाम 'अटलांटिस, द पाम रिजॉर्ट' है। सनसेट के बीच पूल में खड़े अनुष्का और विराट बड़े ही रोमांटिक अंदाज में स्पॉट दिखाई दिए। देखते ही देखते यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। आम लोगों के साथ-साथ कई बड़ी हस्तियां भी उनकी इस तस्वीर की तारीफ करते हुए खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on
वहीं कुछ समय पहले अनुष्का ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी एक और तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें पह जंप सूट पहने हुए सूरज की रोशनी के सामने खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं। फोटो में अभिनेत्री के चेहरे पर मां बनने का ग्लो साफ दिखाई दे रहा है। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। जिसमें अभिनेत्री ने कहा है कि "सूरज की चमक से जेब भरी हुई है।" उनकी इस पोस्ट को उनके फैंस का काफी प्यार मिल रहा है।
Published on:
19 Oct 2020 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
