
नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान सिनेमाघरों के बंद हो जाने के बाद अब मनोरंजन का सबसे बड़ा जरिया बन चुका है सोशल मीडिया और वेब स्ट्रीमिंग सर्विसेज। जिस पर दर्शक पूरी तरह से निर्भर हो चुके हैं। और यही वजह है कि लॉकडाउन के बाद से अब तक नेटफ्लिक्स और अमेजन दोनों का रिस्पॉस तेजी से बढ़ता हुआ दिख रहा है। अब अमेजन प्राइम (Amazon Prime Video) ने अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। और इस अगली ऑरिजनल सीरीज का नाम पाताल लोक(Paatal Lok) है।
View this post on InstagramA post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on
बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है। रिलिज होने वाली इस फिल्म में शांत सी नजर आने वाली दुनिया की वो झलक दिखाई जाएगी, जोकि एक सोए हुए अंधेरे और खतरनाक रहस्यमयी स्थान वाले पाताल लोक की देखरेख करती है।
View this post on InstagramA post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on
पूवार्भास की कहानियों पर आधारित यह सीरिज मानवीयता के बुरे पहलू पर प्रकाश डालती है। इस सीरीज का लोगो और टाइटल का अनाउंसमेंट होने के बाद ही ये साफ झलक रहा है कि यह सीरिज कितनी दमदार है अब फैन्स भी इसके टीजर या ट्रेलर वीडियो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। अब देखना यह है कि बॉलीवुड में अपने किरदार का दमदार प्रदर्शन करने वाली अनुष्का शर्मा डिजिटल सेक्शन में प्रोड्यूसर के तौर कितनी सफल हो पाती है। उनकी अमेजन की दुनिया पर ये पहली एंट्री कैसी रहती है।
Updated on:
25 Apr 2020 01:33 pm
Published on:
25 Apr 2020 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
