19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने पर भड़कीं अनुष्का शर्मा, कहा-‘मैं आपकी ब्रांड एंबेसडर नहीं हूं, फोटो हटाइए’

बॉलीवुड की बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लंबे समय से पर्दे से दूर हैं। हालांकि वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। अब उनका एक पोस्ट धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Dec 20, 2022

anushka sharma

anushka sharma

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने बेबाकपन के लिए जानी जाती हैं। ये बिना झिझके लोगों की क्लास लगा देती हैं। एक बार फिर आदाकारा ने कुछ ऐसा ही किया है। उनका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में उन्होंने एक स्पोर्ट्स ब्रांड की क्लास लगाई है।

अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया के जरिए एक स्पोर्ट्स ब्रांड पर नाराजगी जाहिर की है। बिना उनकी परमिशन के उनकी फोटो इस्तेमाल करने पर अदाकारा झल्ला गई हैं।

अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा- 'बिना परमिशन के आप किसी भी ब्रांड पब्लिसिटी के लिए मेरे फोटोज का यूज नहीं कर सकते। क्योंकि मैं आपकी कंपनी की ब्रांड एंबेसडर नहीं हूं। कृपया इसे हटा लें।'

यह भी पढ़ें- फीफा देखने पहुंचे आलिया और रणबीर

एक स्पोर्ट्स ब्रांड बनाने वाली कंपनी ने सीजन सेल के लिए अनुष्का के पिक्चर्स को बिना उनके परमिशन के यूज कर लिया। इसी बात को लेकर अनुष्का लाल पीली हो गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर कंपनी को सुना दिया।

मजे की बात ये है कि जिस स्पोर्ट्स कंपनी पर अनुष्का ने नाराजगी जाहिर की है, उस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर उनके पति और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली हैं। विराट ने अनुष्का के नाराजगी वाले पोस्ट को लाइक भी किया है। हालांकि अभी तक इस पोस्ट को हटाया नहीं गया है।

इसके बाद प्यूमा इंडिया ने एक पोस्ट शेयर किया है, जो कॉन्ट्रैक्ट के लग रहे हैं। उस पर लाल रंग से लिखा है- कॉन्फिडेंशियल। साथ ही कैप्शन में लिखा है- हेलो अनुष्का शर्मा, हमें जल्द ही संपर्क करना चाहिए था! क्या हमें चीजों को अगले स्तर पर ले जाना चाहिए?

अब इस पोस्ट को एक्ट्रेस ने शेयर किया और उस पर लिखा- अब तो मैं इस पर सो जाऊंगी। वहीं, ये सब देखने के बाद फैन्स का माथा भी चकरा गया। उन्होंने कमेंट सेक्शन में इस पूरे मामले को प्रमोशनल बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें- 'दुनिया शाहरुख और दीपिका को जानती है, नरोत्तम मिश्रा को नहीं'