26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ़िल्म Chakda Xpress को लेकर निशाने पर बनी हुई है अनुष्का शर्मा, ट्रोलर कर रहे हैं बुरी तरह से ट्रॉल

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा काफ़ी लंबे समय से फ़िल्मों से दूर है। लेकिन उनके फ़ैन्स उनके कमबैक का इंतज़ार कर रहे हैं। अभिनेत्री ने गुरुवार को अपनी वापसी का ऐलान किया है।

2 min read
Google source verification
anushka_sharma.jpg

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा लंबे समय के बाद वापसी करने वाली है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया से अपनी वापसी का ऐलान किया है। आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा पूरे तीन साल के बाद वापसी करने वाली है। अनुष्का अपने अगले प्रोजेक्ट ‘ चकदा एक्सप्रेस' (Chakda Xpress) में पूर्व भारतीय कप्तान और तेज गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी के किरदार में नज़र आने वाली है।

‘ चकदा एक्सप्रेस(Chakda Xpress) में पूर्व भारतीय कप्तान और तेज गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी के किरदार में नज़र आने वाली है। जिसमें वह आपको क्रिकेट के मैदान में नज़र आएंगी। अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली भी एक क्रिकेटर हैं। इसी को लेके कुछ लोग उन्हें इस लुक में देख ख़ुश है तो वहीं कई लोग एक्ट्रेस को निशाने पर लेना शुरू भी कर दिया है।

यह भी पढ़े- मुकेश अंबानी के घर काम करने के लिए UPSC से भी टफ एग्ज़ाम करना होगा पास, मिलती हैं लाखों में सैलरी

सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स एक्टर्स को अच्छे तरीक़े से ट्रोल कर रहे हैं। अनुष्का शर्मा को लोग उनके रंग और उनके भाषा को लेकर लोग सवाल भी उठा रहे हैं। कोई उनके सावले रंग पर सवाल उठा रहा है तो कोई बंगाली बोलने पर। यूज़र्स का यह भी कहना है कि एक्ट्रेस किसी भी एंगल से झूलन गोस्वामी नहीं लग रही है। उन्हें यह किरदार क्यों दिया गया है।

बात करें ट्विटर की तो ट्विटर पर भी इस फ़िल्म की ख़ूब चर्चा हो रही है। अनुष्का के फ़ैन्स उन्हें क्रिकेटर के अवतार में देखने के लिए बेताब हैं। तो वहीं ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। अनुष्का ने चकदा एक्सप्रेस के टीज़र में कुछ बंगाली लाइनें बोली है जो की बांग्ला बोलने वालों को पसंद नहीं आ रही है।