26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्मों में आने से पहले ऐसी दिखती थीं अनुष्का शर्मा, मॉडलिंग की तस्वीरें देख पहचान पाना मुश्किल

फिल्मों में आने से पहले ऐसी दिखती थीं अनुष्का शर्मा, मॉडलिंग की तस्वीरें देख पहचान पाना मुश्किल

2 min read
Google source verification
anushka sharma modelling days photos

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार अनुष्का शर्मा ने इंडस्ट्री को हिट फिल्में दी हैं। फिल्मों में आने से पहले वह मॉडलिंग करती थीं। मॉडलिंग का वो वक्त उनके लिए स्ट्रलिंंग टाइम था। उन दिनों की तस्वीरें देख उन्हें पहचान पाना मुश्किल है। आज हम आपको अनुष्का के मॉडलिंग के दिनों की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं।

anushka sharma modelling days photos

बात दें की अनुष्का ने 15 साल की उम्र से ही मॉडल‍िंग शुरू कर दी थी।

anushka sharma modelling days photos

उन्होंने 5 साल तक मॉडल‍िंग कॅर‍ियर में स्ट्रगल‍िंग की है।

anushka sharma modelling days photos

उनके कॅर‍ियर में टर्नि‍ंग प्वाइंट तब आया जब उन्होंने शाहरुख खान के साथ पहली फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' में काम किया।

anushka sharma modelling days photos

अनुष्का की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह इनदिनों फिल्म 'सुई धागा' र‍िलीज की तैयारी कर रही हैं। इसके बाद वो शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' में नजर आने वाली हैं।