
Anushka Sharma once wanted to become a journalist, because of this her thinking changed
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कई बाॅलीवुड फिल्मों में काम किया हैं। अपनी शानदार एक्टिंग से लाखों लोगो को दिवाना बनाने वाली अभिनेत्री किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बता दे कि इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी हैं अनुष्का शर्मा। चलिए जानते हैं बाॅलीवुड परिवार के ना होने के बाद भी कैसे बनाया सक्सेसफुल बाॅलीवुड करियर…
बेंगलुरू से पढ़ाई करने वालीं अनुष्का पढ़ने में बहुत तेज थीं।स्कूल के हर एक्टिविटी में भाग लेती थीं। उन्होने कभी हिरोइन बनने का नहीं सोचा था। वह चाहती थी कि वह जर्नलिस्ट बने। स्कूल में रहते हुए दोस्तों के कहने पर वह छोटे-मोटे मॉडलिंग के असाइनमेंट करने लगीं। उस समय भी वह यही कहती रहीं कि यह सब वह फन के लिए कर रही हैं उसका असली ऐम तो कुछ और ही है।
बता दे कि अनुष्का शर्मा आर्मी बैक ग्राउंड से हैं। अनुष्का दसवीं में थीं जब उन्हें एक एड फिल्म में काम करने का मौका मिला। तब उन्होने स्कूल से छुट्टी लेकर अनुष्का शूटिंग के लिए पहुंची। बता दे कि एक टेल्कम पाउडर के एड में अनुष्का को बैक ग्राउंड की एक लड़की का रोल करना था।
इस एड फिल्म की हीरोइन थीं अंजना सुखीजा, जो उन दिनों सलाम ए इश्क फिल्म से फेमस हुई थीं। अनुष्का जब रिहर्सल कर रही थीं तो एड देखने वालों में से किसी ने उनकी तरफ प्वाइंट आउट करके कहा- क्या यह हैं एड फिल्म की हीरोइन। अनुष्का ने जब यह देखा तो सोचा कि टॉप मॉडल और हीरोइन को कितना स्पेशल ट्रीटमेंट मिलता हैं।
आपको बता दे कि उसी दिन से अनुष्का शर्मा ने यह ठान लिया था कि वह भी एक दिन टॉप की मॉडल बनेंगी। उस दिन उनमें जबरदस्त चेंज आया। वो अपने मॉडलिंग के करियर को सीरियसली लेने लगीं। मॉडल मेकर प्रकाश बिडप्पा ने उन्हें ट्रेन किया और बहुत जल्दी वो टॉप मॉडल बन गईं।
Updated on:
03 May 2022 12:13 pm
Published on:
03 May 2022 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
